Search
Close this search box.

हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल बाहर, विश्व विजेता ने अपनी टी-20 विश्व कप टीम का कर दिया ऐलान

Share:

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का सिलेक्शन होना है। इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान के बाद हरभजन सिंह ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस टीम में हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल को जगह नहीं दी है, जबकि मयंक यादव को शामिल किया गया है।

नई दिल्ली: कैरेबिया और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह की टीम में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को जगह नहीं मिली है। सिलेक्टर्स से पहले हरभजन ने अपनी 15 खिलाड़ियों की टीम चुनी। इसमें उन्होंने जहां युवा अनकैप्ड पेसर मयंक यादव को शामिल किया, जिनके बारे में उन्हें लगता है कि विश्व कप के लिए टीम का हिस्सा होना चाहिए। भज्जी की टीम में हार्दिक के अलावा, शुभमन गिल, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल नहीं किया गया है।

मयंक ने लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंदें फेंकते हुए हर किसी को हैरान कर दिया था। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सिर्फ दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने छह विकेट चटकाए हैं। उसके बाद से कई इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की वकालत की थी। भज्जी ने बल्लेबाजी विभाग में हरभजन ने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग के लिए चुना, जबकि विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को क्रमशः नंबर 3 और 4 पर रखा। ऋषभ पंत और संजू सैमसन दो विकेटकीपर हैं, जबकि रिंकू सिंह और शिवम दुबे को भी फिनिशर के तौर पर चुना गया है।

जहां तक गेंदबाजी की बात है तो उन्होंने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा सहित सात खिलाड़ियों को शामिल किया है। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल हरभजन के मुख्य स्पिनर हैं, जबकि मयंक के अलावा जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, अर्शदीप सिंह अन्य तेज गेंदबाज हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के चयनकर्ता इस सप्ताह के अंत में विश्व कप टीम पर चर्चा करने के लिए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा से मिलेंगे। टीम का ऐलान करने की अंतिम तारीख एक मई है। टूर्नामेंट की शुरुआत 2 जून को अमेरिका में होगी, जिसमें भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए हरभजन सिंह की भारतीय टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • यशस्वी जायसवाल
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  • रिंकू सिंह
  • संजू सैमसन (विकेटकीपर)
  • शिवम दुबे
  • रविंद्र जड़ेजा
  • युजवेंद्र चहल
  • कुलदीप यादव
  • जसप्रीत बुमराह
  • आवेश खान
  • अर्शदीप सिंह
  • मयंक यादव

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news