पश्चिम बंगाल में छात्र समाज के नबन्ना मार्च को लेकर बवाल मचा हुआ है। बीजेपी ने होने वाले इस मार्च को रोकने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। ड्रोन, वाटर कैनन, और आंसू गैस के गोले तक तैनात किए गए हैं। ‘छात्र समाज’ ने यह मार्च आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में आयोजित किया है। ‘छात्र समाज. कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर उभरा एक संगठन है। ममता सरकार ने इस मार्च को अवैध करार देते हुए कहा है कि उसे शरारती तत्वों द्वारा अशांति फैलाने की खुफिया जानकारी मिली है। वहीं भाजपा नेता दिलीप घोष ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि वे दोषियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए लोग निराश हो रहे हैं और विरोध कर रहे हैं।
कोलकाता रेप केस पर राष्ट्रपति ने चिंता जताई
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद जहां प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने महिला अपराध पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि बस बहुत हुआ, बेटियों के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं। मैं इस हालात से निराश और भयभीत हूं।
जूनियर डॉक्टरों ने निकाला विरोध मार्च
पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के बैनर तले डॉक्टरों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करते हुए श्यामबाजार से धर्मतला तक विरोध मार्च निकाला।
नंदीग्राम में सुवेंदु अधिकारी ने किया प्रदर्शन
नंदीग्राम, पूर्व मेदिनीपुर में पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा ने पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के ‘बांग्ला बंद’ का आह्वान किया है।
केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने लिखी गवर्नर को चिट्ठी, गिरफ्तार छात्रों के रिहा करें
केंद्रीय मंत्री और भाजपा पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से राज्य पुलिस को ‘नबन्ना अभिजान’ विरोध मार्च के दौरान हिरासत में लिए गए छात्र कार्यकर्ताओं को रिहा करने का निर्देश देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हिरासत में लेना उनके विरोध करने के लोकतांत्रिक अधिकार का उल्लंघन है। मजूमदार ने जोर देकर कहा कि राज्य पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के दौरान शांतिपूर्ण छात्र कार्यकर्ताओं के खिलाफ अत्यधिक बल का प्रयोग किया गया।
मालदा में बीजेपी और टीएमसी में झड़प
बाजार बंद कराने को लेकर पश्चिम बंगाल के मालदा और पश्चिमी बर्दमान में कांग्रेस और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। तृणमूल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीजेपी जबरन बंद करा रही थी। इस दौरान दोनों दलों के समर्थकों में जमकर हाथापाई हुई।
जनता ने बंद का समर्थन किया, पुलिक को शर्म नहीं आती: रूपा गांगुली
बीजेपी की ओर से बुलाए गए 12 घंटे के ‘बंगाल बंद’ पर पार्टी की नेता रूपा गांगुली ने कहा, “टीएमसी के लोग कह रहे हैं कि लोग बंद का पालन नहीं कर रहे हैं, जबकि बसें खाली जा रही हैं। इसका मतलब है कि लोग बंद का पालन कर रहे हैं। क्या आपने मुझे किसी को बंद का पालन करने के लिए मजबूर करते देखा? पुलिस इन दिनों बहुत बुरा व्यवहार कर रही है, क्या उन्हें शर्म नहीं आती?”