Search
Close this search box.

ललित सिंह और करण की बदौलत फाइटर्स ने वारियर्स को फाइनल में हराया

Share:

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से प्रारंभ प्रयागराज क्रिकेट परिवार के तत्वावधान में संगम प्रिमीअर लीग -2.0 का आयोजन  परेड ग्राउंड में किया गया। इस प्रतियोगिता में कई टीमों ने भाग लिया सेमीफाइनल मैच चार टीमो  स्पार्टन्स, फाइटर्स, वारियर्स और टाईटन्स के बीच संपन्न हुआ, फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा जो की फाइटर्स और वारियर्स के बीच खेला गया। जिसमें वारियर्स के इमरान अली के 13 रन और अनिल यादव के 10 रनों की बदौलत निर्धारित 12 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाये ।

फाइटर्स की ओर से ललित सिंह ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 12 देकर3 विकेट लिये। जबाब में फाइटर्स की टीम ने करन के शानदार 33 गेंदों में 30 रनों के बदौलत  से 10.2 ओवरों में 45 रन बनाकर टूर्नामेंट के फाइनल में जीत हासिल की।विजेता टीम के कप्तान अजय यादव ने चैंपियन की ट्राफी प्राप्त की ।

उपविजेता की ट्राफी वारियर्स के कप्तान भूपेश सिंह ने प्राप्त किया । फाइनल के मैन ऑफ द मैच और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज ललित सिंह रहे। विजेता टीम के खिलाड़ी करन टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता।

इस प्रतियोगिता का शुभारंभ उद्घाटन विशिष्ट अतिथि  रजनीकांत श्रीवास्तव, संयोजक, एन जी ओ प्रकोष्ठ, काशी प्रांत, भाजपा के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच का पुरस्कार वितरण करने से पूर्व दोनों टीम का परिचय प्राप्त किया मुख्य अतिथि श्मुकेश मिश्रा, पूर्व जिला जज, सदस्य लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश इस अवसर पर मिश्र ने कहा कि खेल को खेल की भावना की तरह खेलना चाहिए बचपन में हम सब भी क्रिकेट गुल्ली डंडा खेला करते थे जिस तरह से आप लोगों ने अपने मित्रों के साथ खेल का सफल आयोजन करवाया है आप सब ने प्रशंसनीय कार्य किया है 26 वर्षों से अपने आप को मित्र मंडली में बांधे रखना समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहराना समाज की सेवा करना अभिनंदनीय कार्य है परेड में खुले स्थान पर आज मौसम ने भी आपका साथ दिया है

रजनीकांत श्रीवास्तव ने कहा कि खेल में हार जीत होती है लेकिन उसको दिल में कभी नहीं लेना चाहिए खिलाड़ी को हमेशा नई ऊर्जा आगे बढ़ना चाहिए हम आप सब से एक निवेदन करना चाहेंगे कि इस इतने बड़े मैदान में आप सब लोग कितनी संख्या में उपस्थित है एक पेड़ अपने मां के नाम वृक्ष लगा हरा भरा कर दीजिए जिससे आने वाले कुंभ में आप पुण्य के भाग हो और हिंदुस्तान एलीवेटर्स के अध्यक्ष श्री क्यूम खान एवम् आशा खबर के मुख्य कार्यकारी श्री अमरीष कांत के द्वारा किया गया।


जिसके आयोजको में डाक्टर प्रमेश श्रीवास्तव, अनुराग सिंह, मुकुल सिंह, इमरान अली, मत्स्येंद्र शर्मा, ललित सिंह, अभिषेक जायसवाल, धर्मेंद्र मिश्रा, अमरीष कांत और अरविंद शुक्ला प्रमुख थे
मत्स्येंद्र नाथ शर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्प कुछ देकर किया गया कमेन्ट्री परमेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news