अलीगढ़ में हरदुआगंज के जलाली चौकी क्षेत्र के गांव उकराना के जंगल में हुई इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग भूत-प्रेत के नाम पर एक महिला संग बदसलूकी करते हुए उसे शराब पिलाने तक का प्रयास कर रहे हैं।
मानसिक रूप से बीमार महिला पर भूत प्रेत की बाधा बताकर तांत्रिक उसे रात भर पीटते रहे। शराब पिलाने की भी कोशिश की गई। जब वीडियो वायरल हुआ तो हल्ला मचा। महिला मुरादाबाद की बताई जा रही है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, महिला को वन स्टॉप सेंटर में भिजवा दिया गया है।
दरअसल, हरदुआगंज के जलाली चौकी क्षेत्र के गांव उकराना के जंगल में हुई इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग भूत-प्रेत के नाम पर एक महिला संग बदसलूकी करते हुए उसे शराब पिलाने तक का प्रयास कर रहे हैं। दो दिन पुरानी इस घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है।
तब पड़ोसी गांव के प्रधान ने कोतवाल को खबर दी। इस खबर पर पुलिस हरकत में आई और महिला को थाने लाया गया। मंगलवार को वीडियो जब सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ तो मामला अधिकारियों तक पहुंचा। तब जाकर मंगलवार दोपहर मामले में मारपीट व छेड़खानी की धारा में वीडियो में पहचाने जा रहे सोनू निवासी उकराना व उसके साथ चार-पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। महिला को मेडिकल परीक्षण आदि प्रक्रिया के लिए वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है।
थाना-चौकी पुलिस की भूमिका पर उठ रहे सवाल
मुरादाबाद की महिला के परिवार ने झाड़ा पल्ला
महिला की पहचान मुरादाबाद निवासी के रूप में हुई है। थाना पुलिस ने उसके परिवार से संपर्क किया है। मगर बकौल कोतवाल परिवार की ओर से यह कहकर पल्ला झाड़ा गया है कि वह मानसिक रूप से कमजोर है। आए दिन घर से इसी तरह निकल जाती है। इसलिए वे अब इसे लेने आने को तैयार नहीं हैं। मगर थाने से पुलिस की एक टीम उसके घर भेजी जा रही है। ताकि परिवार के किसी सदस्य को यहां बुलाकर लाया जा सके।
महिला की पहचान कर उसके परिवार से संपर्क किया गया है। महिला को मानसिक कमजोर बताया गया है। वायरल वीडियो के आधार पर छेड़खानी व मारपीट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। थाना व चौकी स्तर पर हुई लापरवाही की भूमिका भी देखी जा रही है। उसी अनुसार कार्रवाई होगी।