Search
Close this search box.

एसएसपी के नाम की फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाने वाला गिरफ्तार, भरतपुर के युवक ने किया था यह काम

Share:

एसएसपी कलानिधि नैथानी के पुलिस लाइन में दरोगा भरती के नियुक्ति पत्र बांटने संबंधी फोटो लगाकर फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाई। जिसमें 8001215236 मोबाइल नंबर का प्रयोग किया गया। इसमें एसएसपी की फेसबुक आईडी से जुड़े उन फेसबुक दोस्तों को संदेश भेजे जा रहे थे, जिनके नंबर फेसबुक आईडी पर दर्ज हैं।

अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी के नाम की फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर लोगों से रुपये मांगने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार कर वारंट के आधार पर यहां लाया गया। उसने स्वीकारा है कि लोगों से ठगी करने के नाम पर उसने इस हरकत को अंजाम दिया था। ये घटना फरवरी की है, जब एसएसपी कलानिधि नैथानी के पुलिस लाइन में दरोगा भरती के नियुक्ति पत्र बांटने संबंधी फोटो लगाकर फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाई। जिसमें 8001215236 मोबाइल नंबर का प्रयोग किया गया। इसमें एसएसपी की फेसबुक आईडी से जुड़े उन फेसबुक दोस्तों को संदेश भेजे जा रहे थे, जिनके नंबर फेसबुक आईडी पर दर्ज हैं। उनसे रुपयों की मांग जरूरत बताकर की जा रही थी। इस मामले में साइबर सेल की ओर से सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी तरह की आईडी इंस्पेक्टर कोतवाली रामवकील के नाम व फोटो से बनाई गई थी।साइबर सेल के प्रभारी जुगेंद्र सिंह व उनकी टीम ने प्रयास कर आरोपी की पहचान राहुल खान निवासी भरतपुर राजस्थान के थाना नगर क्षेत्र के रूप में की। उसे पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया और वारंट के आधार पर यहां लाकर जेल दाखिल किया गया। पुलिस पूछताछ में उसने स्वीकारा कि उसकी दो शादियां हुई हैं। पहले उसकी मध्य प्रदेश में नौकरी थी। मगर नौकरी छूटने पर वह गांव आ गया। जहां उसके गांव के कई युवक साइबर हैकिंग करते हैं। उन्हीं से सीखकर उसने इंटरनेट से अधिकारियों व नेताओं के नाम व फोटो लिए और लोगों को ठगने के लिए यह हरकत की। इसी में अलीगढ़ एसएसपी के नाम व फोटो का प्रयोग किया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news