Search
Close this search box.

प्रयागराज में कूड़ा गाड़ी से दबकर बिजली मिस्त्री की मौत:हाथ में हेलमेट लेकर बाइक चला रहा था युवक, सिर पर होता तो शायद बच गई होती जान

Share:

प्रयागराज जिले के पुराने शहर में नगर निगम की कूड़ा गाड़ी की रफ्तार में मोटरसाइकिल सवार बिजली मिस्त्री की जान ले ली। रविवार को दोपहर में हुए इस हादसे के दौरान बिजली मिस्त्री के सिर पर कूड़ा गाड़ी का पहिया चढ़ गया। जिससे उसका एक हिस्सा पूरी तरह से कुचल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्भाग्य है कि बाइक चला रहा बिजली मिस्त्री हेलमेट हाथ में लिए हुए था। अगर हेलमेट सिर पर होता तो शायद उसकी जान बच गई होती।

कूड़ा गाड़ी के पहिए के नीचे आया सिर

प्रयागराज नगर के अतरसुइया थाना क्षेत्र के दरियाबाद में पांचों मजार के आगे पांडेय चौराहे से पहले हनुमान मंदिर के पास रविवार दोपहर नगर निगम की एक कूड़ा गाड़ी कूड़ा लेकर बड़ी तेज रफ्तार से गुजर रही थी। उसी दौरान आगे जा रहा एक बाइक सवार कूड़ा गाड़ी की चपेट में आकर सड़क पर गिर गया। उसका सिर कूड़ा गाड़ी के पहिए के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार व्यक्ति हेलमेट हाथ में लिए हुए बाइक चला रहा था। जब वह गिरा तो हेलमेट उसके हाथ से छूटकर दूर गिर गया।

सूचना पर पहुंची अतरसुइया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई। जिसके बाद पता चला कि मृतक का नाम अनिल कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व. राम किशोर श्रीवास्तव निवासी गंगानगर सुल्तानपुर भावा के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार अनिल कुमार श्रीवास्तव बिजली मिस्त्री था। वह मोटरसाइकिल से कहीं काम पर जा रहा था। तभी हादसे का शिकार हो गया। उसके परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

आसपास के लोगों ने बताया कि नगर निगम की कूड़ा गाड़ियों की बेतहाशा रफ्तार आए दिन लोगों के लिए दिक्कत पैदा करती है। लेकिन बार-बार शिकायत के बावजूद कूड़ा गाड़ी के चालकों की रफ्तार पर कोई असर नही पड़ रहा है। जिसकी वजह से इस तरह बेगुनाहों की मौत हो रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news