Search
Close this search box.

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के घर चलेगा बुलडोजर:PDA आरोपियों की संपत्तियों को चिह्नित कर रहा; शासन भेजी जाएगी रिपोर्ट

Share:

विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल व उनके गनर की हत्या करने वाले अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी है। इन अपराधियों के घर पर योगी का बुलडोजर चलाया जाएगा। PDA (प्रयागराज विकास प्राधिकरण) की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है। इसमें 2 अपराधियों के घरों की जानकारी जुटाई गई है। इनके घर राजरूपपुर और तेलियरगंज में हैं। इनके घर का नक्शा PDA से नहीं पास कराया गया है।

अन्य अपराधियों के घरों की कुंडली PDA की ओर से निकाली जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विधानसभा में यह संकेत दिए थे। उन्होंने सदन में ही कहा था कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। उनके इसके बयान के बाद से अफसर भी हरकत में आ गए हैं और बहुत तेजी से धर पकड़ में जुटे हैं। PDA के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान ने बताया कि इस घटना में शामिल अपराधियों के घरों से जुड़े कागजात आदि देखे जा रहे हैं। जल्द ही बड़े कदम उठाए जाएंगे।

अतीक अहमद का बेटा भी है शामिल
उमेश पाल और गनर संदीप निषाद की हत्या का तार गुजरात की जेल में बंद अतीक अहमद से जुड़ा है। हत्याकांड को जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें अतीक अहमद का एक भी बेटा भी दिख रहा है। वैसे अतीक के मकानों पर योगी का बुलडोजर चल चुका है। अब एक बार फिर अतीक की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस बार अतीक का पूरा परिवार अपराधी की श्रेणी में आ चुका है। उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन और सभी बेटों पर मुकदमें दर्ज हैं।
इसके पहले भी पीडीए की ओर से अतीक समेत उसके दर्जनों गुर्गों के घरों काे धराशायी कराया जा चुका है। इनके घर चकिया, तेलियरगंज, पूरामुफ्ती, करेली, अल्लापुर, झूंसी, नैनी समेत अन्य इलाकों में थे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news