पाकिस्तान से मंगलवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने आईएमएफ के जरिए कर्ज दिए जाने की मंजूरी की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की हैं। अखबारों ने लिखा है कि पाकिस्तान के दिवालिया होने का खतरा खत्म हो गया है। अखबारों ने बताया है कि आईएमएफ से पाकिस्तान को एक अरब 17 करोड़ डॉलर मिलेंगे। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान मुश्किल आर्थिक इम्तिहान में पास हो गया है। आईएमएफ प्रोग्राम की बहाली से अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी। वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने मुश्किल फैसले लेने पर प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि जल्द और कामयाबियां मिलेंगी।
अखबारों ने आईएमएफ कर्ज प्रोग्राम की बहाली पर मुस्लिम लीग नवाज और पीटीआई के जरिए एक दूसरे पर संगीन आरोप लगाने की खबरें भी दी हैं। मुस्लिम लीग नवाज ने पूर्व वित्त मंत्री और पीटीआई नेता शौकत तरीन पर आईएमएफ प्रोग्राम में रुकावट डालने का आरोप लगाते हुए एक ऑडियो जारी किया है। पीटीआई ने कहा कि ऑडियो में कट पेस्ट किया गया है और सरकार के जरिए नेताओं के टेलीफोन टेप किए जाने का आरोप लगाते हुए इसका जोरदार तरीके से विरोध किया है।
अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जरिए टेलीथोन अभियान से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए साढ़े 5 अरब से अधिक की रकम जमा किए जाने की खबरें दी हैं। इमरान खान ने कहा है कि कार्यकर्ताओं के डायरेक्शन के लिए कंट्रोल रूम बनाया है जिससे सैलाब प्रभावितों की मदद को सुनिश्चित करेंगे। अखबारों ने बताया कि सेना अध्यक्ष जनरल कमर बाजवा से यूएई के सरकारी अधिकारीयों ने संपर्क किया है और 20 जहाजों के माध्यम से राहत सामग्री भेजने का ऐलान किया है। अखबारों ने बताया कि सऊदी अरब के शाह सलमान और क्रॉउन प्रिंस ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर बाढ़ से हुई तबाही पर चिंता व्यक्त की है।
अखबारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए पाकिस्तान में आई भीषण बाढ़ पर चिंता व्यक्त किए जाने की खबरें भी दी हैं। मोदी ने कहा है कि वह पाकिस्तान में आई बाढ़ से काफी चिंतित है और पाकिस्तान की जनता के साथ उन्होंने हमदर्दी भी व्यक्त की है। अखबारों ने बताया है कि हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी की पहली बरसी पर जम्मू कश्मीर में कश्मीरी नेताओं की तरफ से 1 सितंबर को पूरी तरह से हड़ताल करने का ऐलान किया गया है।
अखबारों ने भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह को शाहिद अफरीदी के पाकिस्तान आने के न्योते की भी खबर दी है। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग, रोजनामा ओसाफा आदि के पहले पन्ने पर प्रकाशित हुई हैं।
रोजनामा खबरें ने उत्तर प्रदेश में घर में जमात के साथ नमाज अदा करने पर 26 मुसलमानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने की भी खबर प्रकाशित की है। लिस का कहना है कि गांव वालों को खबरदार किया गया है कि वह पड़ोसी हिंदुओं की आपत्ति की वजह से घर में जमात से नमाज अदा ना करें। रोजनामा एक्सप्रेस ने वित्त मंत्री मिफ्ताह स्माइल के हवाले से खबर देते हुए बताया है कि भारत से प्याज, टमाटर मंगवाने की इजाजत मिल गई है। उनका कहना है कि इसके लिए टैक्स और ड्यूटी में भी छूट दी जाएगी।
इन वस्तुओं की कीमतें स्थिर रखने के लिए भारत से सब्जियां मनाने की इजाजत सरकार से मांगी गई है। उनका कहना है कि जमीनी रास्ते से प्याज और टमाटर जल्द मंडियों में पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान और ईरान पाकिस्तान की मांग को पूरा नहीं कर सकते हैं। उनका कहना है कि देश में सब्जियों की किल्लत दूर करने के लिए भारत से हमें सब्जियां मंगानी पड़ेंगी।