Search
Close this search box.

रांची से यूपीए विधायकों को रायपुर एयरलिफ्ट करने की तैयारी

Share:

jharkhand politics bus accident full mlas at ranchi airport - रायपुर जाने  की जल्दी पड़ सकती थी भारी, विधायकों से भरी बस रांची एयरपोर्ट पर गेट से टकराई

झारखंड की राजनीति पल पल में करवट बदल रही है। सियासी संकट के बीच सत्तारूढ़ दलों के विधायकों को रायपुर ले जाने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायकों को छत्तीसगढ़ ले जाया जायेगा। उन्हें छत्तीसगढ़ ले जाने के लिए इंडिगो की 72 सीटर फ्लाइट (एटीआर-72) बुक करायी गयी है। बताया जा रहा है कि रायपुर के मेफेयर गोल्फ रिसोर्ट में 30-31 दो दिन के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है।

बताया गया है 72 सीटर इंडिगो का यह विमान शाम पांच बजे रांची एयरपोर्ट पर पहुंच जायेगा। इस विमान में कितने विधायक जायेंगे, इसकी संख्या का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस बीच महागठबंधन के विधायक मुख्यमंत्री आवास पहुंचने लगे हैं। रामेश्वर उरांव, मिथिलेश ठाकुर, जगरनाथ महतो, अनूप सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, अंबा प्रसाद, बादल पत्रलेख, सुदिव्य, हफीजुल हसन, उमाशंकर अकेला, मथुरा महतो, चंपई सोरेन, बन्ना गुप्ता, समीर मोहंती, बैद्यनाथ राम, जोबा मांझी और भूषण तिर्की कांके रोड स्थित सीएमओ पहुंच गये हैं।

भाजपा काला अध्याय लिखने का काम कर रही : बन्ना गुप्ता

मुख्यमंत्री आवास पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है। भाजपा काला अध्याय लिखने का काम कर रही है। भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। हम बहुत मजबूत हैं और एकजुट हैं। जिस तरह से भाजपा गैर-भाजपा सरकारों को डिस्टर्ब करने में लगी है, ऐसे में आत्मरक्षा के लिए विधायकों को कहीं ले जाना गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सीबीआई, ईडी, आईटी का इस्तेमाल करके हमेशा गैर-भाजपा शासित राज्यों को डिस्टर्ब करती है और तो और विधायकों को तोड़ने में भी लगी रहती है। हम जो भी कदम उठ रहे हैं, वह आत्मरक्षा के लिहाज से उठा रहे हैं।

बंधु तिर्की की बेटी और मांडर की कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से भेजे गये लिफाफे में क्या है, इसका राज्यपाल खुलासा नहीं कर रहे हैं। इसकी वजह से राज्य में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। विपक्ष उसे हवा दे रहा है। शिल्पा नेहा तिर्की ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास से उन्हें बुलाया गया है। इसलिए आये हैं। अब क्या मामला है, उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

उल्लेखनीय है कि 27 अगस्त को भी ऐसी ही चर्चा थी कि यूपीए विधायकों को छत्तीसगढ़ ले जाया जा सकता है। हालांकि, उस दिन तीन वॉल्वो बसों से यूपीए के विधायक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ खूंटी जिला के कर्रा प्रखंड स्थित लतरातू डैम पहुंचे थे। यहां कुछ घंटे की पिकनिक मनाने के बाद सभी विधायक देर शाम रांची लौट आये। चर्चा थी कि खूंटी, नेतरहाट होते हुए सभी विधायक छत्तीसगढ़ चले जायेंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news