केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को जय सिंह रोड स्थित दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान वह पुलिसिंग के संबंध में वर्ष 2024 एक्शन प्लान एवं आगामी जी-20 समिट के दृष्टिगत मजबूत सुरक्षा योजना समेत अनेक बिंदुओं पर समीक्षा बैठक की।
पुलिस मुख्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह का आने का समय दोपहर में निर्धारित था लेकिन सुबह 9:00 बजे से पहले वह पुलिस मुख्यालय पहुंचे जहां पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने प्लांट देकर उनका स्वागत किया। उसके बाद अमित शाह अंदर पहुंचे और उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ सिर्फ पुलिस मुख्यालय का निरीक्षण ही नहीं किया बल्कि अधिकारियों के साथ बैठकर मीटिंग की और कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी भी ली। आने वाले समय में होने वाले बड़े कार्यक्रम को लेकर चर्चा भी की।
इस अवसर पर गृह मंत्री ने कई महत्वपूर्ण विषयों के साथ साथ वर्ष 2024 के दृष्टिगत समीक्षा बैठक और भविष्य के एक्शन प्लान पर भी डिस्कस किया। दिल्ली की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा प्रस्तुत विस्तृत रोडमैप और जी-20 समिट की तैयारियों पर भी चर्चा किया।
पता चला की फॉरेंसिक और कानूनी संबंधी विषयों पर भी चर्चा की गई। आज इस अवसर पर सीडब्ल्यूजी एवं वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स सहित अन्य खेलों में मेडल जीतने वाले पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया।