कानपुर दक्षिण के इलाके में रविवार को बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे छह दुकानें चपेट में आ गईं। तार टूटने से सभी दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
बारादेवी इलाके में बिजली का तार काफी दिनों से जर्जर था और लाइन की बराबर सप्लाई हो रही थी। इसकी शिकायत क्षेत्रीय लोगों ने कई बार केस्को से शिकायत की, लेकिन बिजली विभाग ने किसी प्रकार की सुनवाई नहीं की। रविवार को जर्जर बिजली का तार टूटकर गिर गया और छह दुकानें चलती बिजली के तार में चपेट में आ गई। चलती लाइन से गिरे तार से दुकानों पर आग लग गई और क्षेत्रीय लोगों ने बिजली विभाग को जानकारी दी। इसके साथ ही दमकल को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने बिजली की सप्लाई रुकवाई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इसके पहले सभी दुकानों का करीब 10 लाख रुपये का माल जलकर खाक हो गया। हादसे के बाद पूरे इलाके की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि आग बुझा दी गई है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
आशा खबर / शिखा यादव