Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री का दौरा: तैयारियों को परखने मुख्य सचिव, डीजीपी वाराणसी पहुंचे

Share:

एयरपोर्ट पर मुख्य सचिव डीजीपी

पीएम के कार्यक्रम स्थलों का करेंगे निरीक्षण,एसपीजी टीम भी आई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आयेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियों को परखने के लिए रविवार को प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान भी वाराणसी पहुंचे हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रदेश के आला अफसरों का स्वागत वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर दीपक अग्रवाल,पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश,जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और अन्य अफसरों ने किया।

एयरपोर्ट से अफसरों का काफिला सड़क मार्ग से फूलपुर करखियावं औद्योगिक क्षेत्र में बन रहे अमूल प्लांट में आया। यहां प्लांट का निरीक्षण करने के बाद मुख्य सचिव, डीजीपी सर्किट हाउस में आये। मुख्य सचिव और डीजीपी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों के साथ सावन मेला, सुरक्षा व्यवस्था आदि की समीक्षा करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर देर शाम लखनऊ रवाना हो जाएंगे।

उल्लेखनीय है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को दौरे में लगभग 1800 करोड़ रुपये की 45 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 1220 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास और 591 करोड़ रुपये की 32 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है। उधर, प्रधानमंत्री के दौरे को देख एसपीजी के आईजी के नेतृत्व में 70 अधिकारियों और जवानों की टीम भी बाबा विश्वनाथ की नगरी आ गयी है। एसपीजी टीम सात जुलाई तक शहर में रहेगी। इस दौरान प्रधानमंत्री के आने-जाने के रूट और उनकी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस-प्रशासन के स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर एसपीजी के अधिकारी अंतिम निर्णय लेंगे। 48 घंटे पहले पांच जुलाई की शाम से प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रम स्थल एसपीजी की निगरानी में रहेंगे।

आशा खबर / शिखा यादव

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news