Search
Close this search box.

डीएम ने वर्चुअल माध्यम से की बदरीनाथ में संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा

Share:

गोपेश्वर में मास्टर प्लान की समीक्षा करते हुए।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित निर्माण कार्यो की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बदरीनाथ धाम में वन-वे लूप रोड, बाईपास मोटर मार्ग, लेक फ्रंट डेवलपमेंट, अराइवल प्लाजा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट एवं अस्पताल विस्तारीकरण के तहत संचालित कार्यों की गहनता से प्रगति समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां पर भी समस्या आ रही है। उसको तत्काल संज्ञान में लाया जाए। निर्माण कार्यों में पर्याप्त संख्या में मजदूर लगाते हुए इसमें तेजी लाना सुनिश्चित करें। जरूरी निर्माण सामग्री का पहले से स्टॉक रखें। आईएसबीटी के नवीकरण और पार्किंग निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करें। बदरीश झील, शेष नेत्र झील सौन्दर्यीकरण एवं रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कार्यो में भी तेजी लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्यो की प्रगति रिपोर्ट भी नियमित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वीसी में अधीक्षण अभियंता राजेश शर्माए पीआईयू के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी एवं निर्माणदायी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news