राजस्थान के उदयपुर में कैन्हयालाल की निर्मम हत्या के विरोध में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय बजरंग दल कानपुर पश्चिम जिले द्वारा पुतला दहन किया। मांग की गई कि हत्यारों का मुकदमा फास्ट ट्रैक में चलाकर जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाये।
राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उदयपुर कांड को लेकर कल्याणपुर में विरोध पदर्शन करने पहुंचे। कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने रोका व जिसके उपरांत में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित करके ज्ञापन दिया। मांग की गई कि आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा हो। पीड़ित युवक के परिवार के घर में एक सदस्य को सरकारी नौकरी व 51 लाख रुपये मुआवजा की मांग करी गई। महानगर महामंत्री हिमांशु बजरंगी ने बताया कि कांग्रेस की सरकार में जिहादियों के हौसले बुलंद हैं तभी दिनदहाड़े कन्हैया की हत्या कर दी गई। इस दौरान महानगर महामंत्री हिमांशु बजरंगी, जिलाध्यक्ष पीयूष शुक्ल, सुधांशु मिश्रा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।