राज्य सरकार ने वर्ष 2022 के लिए सी ग्रेड सेब का न्यूनतम समर्थन मूल्य 11 रुपये प्रति किलोग्राम घोषित किया है। मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह ने बताया कि उद्यान विभाग की ओर से सेब का क्रय 15 अगस्त से 31 अक्टूबर तक किया जाएगा। क्रय किए जाने वाले सेब का न्यूनतम व्यास 50 मिमी. से कम नहीं होना चाहिए और फल सडे, गले तथा कटे नहीं होने चाहिए। फलों की तुडाई उपरान्त फलों के वाष्पीकरण से वजन में होने वाली कमी को ध्यान में रखते हुए क्रय के समय तौल में 2.50 प्रतिशत अधिक वजन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह योजना केवल कृषकों के लिये होगी ठेकेदार और बिचौलिये इस योजना में आच्छादित नहीं होंगे। जिले में हेलंग, जोशीमठ, तपोवन, मलारी तथा घेस में संग्रह/क्रय केन्द्र बनाये गये हैं।
आशा खबर / रेशमा सिंह पटेल