Search
Close this search box.

राजस्थान के 352 पंचायत समिति मुख्यालयों पर खुलेंगे ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ ऑफिस

Share:

राजस्थान में पशु चिकित्सा सेवाओं में विस्तार करने के लिए राज्य सरकार प्रदेश की 352 पंचायत समिति मुख्यालयों पर ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ ऑफिस की शुरुआत करने जा रही है। पशु पालन विभाग की उप सचिव कश्मी कौर ने इसके लिए वित्तीय और प्रशासनिक मंजूरी दे दी है।

जानकारी के मुताबिक 317 पंचायत समिति मुख्यालयों पर प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय खोले जाएंगे। ऐसी 22 पंचायत समितियां जहां पर पहले से ही पॉली क्लीनिक हैं उनमें ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ ऑफिस खोले जाएंगे। साथ ही ऐसी तीन पंचायत समिति जहां प्रथम श्रेणी चिकित्सालय नहीं हैं वहां भी ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ ऑफिस खोले जाएंगे। तीन समितियों के उप केंद्रों को क्रमोन्नत कर विभाग ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ ऑफिस खोलेगा। वहीं एक पंचायत समिति में पहली बार कोई चिकित्सालय शुरू किया जाएगा। इससे प्रदेश में पशुओं का चिकित्सा ढांचा मजबूत होगा। इनके अलावा प्राथमिक रोग निदानशाला खोले जाने की भी स्वीकृति दी गई है।

इसके लिए विभाग ने नए पद भी सृजित किए हैं। 352 लैब टेक्निशियन, 4 वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, 10 पशु चिकित्सा सहायक, 2 पशुधन सहायक, 6 पशुधन परिचर, 4 जलधारी और 8 सफाईकर्ता के नए पदों का सृजन किया गया है। इस तरह कुल 386 नए पदों का सृजन किया गया है। आदेशानुसार अजमेर में 11, अलवर में 16,बारां में 8, बाड़मेर में 21,भरतपुर में 12, भीलवाड़ा में 14,बूंदी में 405, चित्तौडगढ़़ में 11, दौसा में 11, जैसलमेर में 7, जालोर में 10, झालावाड़ में 8, झुंझुनू में 11, जोधपुर में 21, करौली में 8, कोटा में 5, नागौर में 15, पाली में 10, राजसमंद में 8, सवाई माधोपुर में 8,सीकर में 12, सिरोही में 5, टोंक में 7, चूरू में 7, धौलपुर में 6, बीकानेर में 8, जयपुर में 23,हनुमानगढ़ में 7,श्रीगंगानगर में 9, बांसवाड़ा में 11,प्रतापगढ़ में 8, उदयपुर में 20, डूंगरपुर में 10 ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ ऑफिस खोले जाएंगे।

मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के मुताबिक प्रदेश में 122 नए पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोले जाने की स्वीकृति भी दी गई है। यह उपकेंद्र उन ग्राम पंचायतों में खोले जाएंगे जहां अब तक कोई पशु चिकित्सा उपकेंद्र नहीं है। इनमें धौलपुर में 1, झुंझुनूं में 2, बीकानेर में 5, बारां में 4, बांसवाड़ा में 4, बाड़मेर में 7,करौली में 8, कोटा में 2, सिरोही में 2,हनुमानगढ़ में 3,भीलवाड़ा में 4, भरतपुर में 3, पाली में 2, प्रतापगढ़ में 2, राजसमंद में 3,सीकर में 5, सवाई माधोपुर में 2,उदयपुर में 4, डूंगरपुर में 3,दौसा में 6, चूरू में 4, जयपुर में 8, जोधपुर में 5,जैसलमेर में 4, नागौर में 7, कुचामन सिटी में 4, टोंक में 6, अजमेर में 2 और अलवर में 10 पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोले जा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news