कुर्ला इलाके के नाइक नगर में सोमवार आधीरात करीब 12 बजे चारमंजिला इमारत अचानक भरभरा कर ढह गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंची। इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ। मंगलवार सुबह तक मलबे से 18 लोगों को निकालकर राजावाड़ी अस्पताल पहुंचाया गया । अभी सात लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य जारी है। इस इमारत में 20 से 25 लोग रहते हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी।
महाराष्ट्र के पर्यटनमंत्री आदित्य ठाकरे ने घटनास्थल का दौरा किया है। उन्होंने कहा है कि यह बिल्डिंग कलेक्टर की जमीन पर बनी थी। इसे बीएमसी जर्जर घोषित कर चुकी है। मलबे में फंसे लोगों को निकालकर राजावाड़ी अस्पताल में पहुंचा दिया गया है। अभी पांच से सात लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।