Search
Close this search box.

राज्यपाल ने मुख्य सचिव से मांगा ‘ तीन दिन में 160 सरकारी आदेश’ पर स्पष्टीकरण

Share:

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने मंगलवार को मुख्य सचिव को पत्र लिखकर महाविकास आघाड़ी सरकार की ओर से जारी ‘ तीन दिन में 160 जीआर (सरकारी आदेश) ‘ पर स्पष्टीकरण मांगा है। राज्यपाल ने यह पत्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की शिकायत के बाद जारी किया है।

कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बाद सरकार ने 22, 23 व 24 जून को 160 सरकारी आदेश जारी किए गए हैं। इससे राज्य सरकार की तिजोरी से 280 करोड़ रुपये खर्च होने वाले हैं। प्रवीण दरेकर ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पत्र लिखकर हस्तक्षेप का आग्रह किया था। दरेकर ने कहा है कि एकनाथ समर्थक विधायकों की बगावत की वजह से अब सरकार अल्पमत में आ गई है। इसलिए इस सरकार को निर्णय का अधिकार नहीं रह गया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news