Search
Close this search box.

वेट लॉस के लिए स्पेशल सोया बिरयानी

Share:

Vegetable Biryani Recipe : घर पर ऐसे तैयार करें स्वादिष्ट वेज बिरयानी  रेसिपी | TV9 Bharatvarshआपको अगर प्रोटीन से भरपूर बिरयानी खाने का शौक है, तो आप सोया बिरयानी बना सकते हैं। यह खाने में बहुत ही लाजवाब होती है। आप अपने हिसाब से बिरयानी को कस्टमाइज भी कर सकते हैं। साथ ही अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं, तो आप व्हाइट राइस की जगह ब्राउन राइस भी डाल सकते हैं। आइए, जानते हैं कि कैसे बनाएं सोया बिरयानी रेसिपी-

5 delicious veg Biryani recipes that you can make at home for lunch | GQ  India

सोया बिरयानी बनाने की सामग्री- 
सोया चंक्स
बासमती चावल
अदरक-लहसुन पेस्ट
हल्दी पाउडर
लाल मिर्च पाउडर
गरम मसाला
बिरयानी मसाला
कसूरी मेथी
दही
हरी मिर्च
आलूKnow All About Ekdum Veg Biryani & Types of Veg Biryani | Ekdum!

 

गाजर
बीन्स
जीरा
तेज पत्ते
लौंग
इलायची
काली मिर्च
दालचीनी
पुदीना
हरा धनिया
घी
केसर
दूध

सोया बिरयानी बनाने की विधि- 
सोया चंक्स को गर्म पानी में भिगो दें और कुछ मिनट के लिए रख दें। सोया चंक्स को छान लें, अदरक-लहसुन का पेस्ट, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और बिरयानी मसाला डालें। स्वादानुसार नमक और कसूरी मेथी डालें। सब कुछ एक साथ मिलाएं और इसमें दही, हरी मिर्च, आलू, गाजर और बीन्स डालें। आप अपनी सब्जियों को कस्टमाइज भी कर सकते हैं। अंत में, ताजा पुदीना और धनिया पत्ती डालें, सब कुछ एक साथ मिलाएं और एक तरफ रख दें। एक पैन में थोड़ा तेल और घी डालें और कुछ जीरा, तेज पत्ते, लौंग, इलायची, काली मिर्च और दालचीनी की छड़ें डालें। उन्हें तड़कने दें। इसमें प्याज, अदरक-लहसुन का पेस्ट और टमाटर डालें और पकाएं। अब इसमें मैरीनेट किए हुए सोया चंक्स डालकर पकाएं। अब इसमें भीगे हुए बासमती चावल, तला हुआ प्याज, ताजा कटा हुआ पुदीना और हरा धनिया डालें। केसर वाला दूध और घी  डालें। थोड़ा और पानी डालें और एक सीटी आने तक पकाएं। और कुछ ही समय में, आपकी झटपट सोया बिरयानी खाने के लिए तैयार है।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news