शेयर बाजार में पिछले सप्ताह तेजी देखने को मिली है। एनडीए के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के चुने जाने के बाद शेयर बाजार में उछाल आया है। सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी भी ऑल टाइम हाई के करीब है। मार्केट में तेजी के बीच टीडीपी से जुड़े शेयरों में भी बंपर उछाल देखने को मिला है। विधानसभा चुनाव जीतने से लेकर एनडीए को लोकसभा चुनाव 2024 में बहुमत में लाने तक टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू की बड़ी भूमिका रही है। बीते शुक्रवार को कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन आरबीआई की ओर से मौद्रिक नीति जारी करने के बाद शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। इस दौरान सेंसेक्स 1,618 अंक या 2.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,693 अंक और निफ्टी 468 अंक या 2.08 प्रतिशत के उछाल के साथ 23,290 अंक पर बंद हुआ था।
छोटे और मझोले शेयरों का प्रदर्शन भी शानदार रहा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 781 अंक या 1.49 प्रतिशत बढ़कर 53,194 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 389 अंक या 2.31 प्रतिशत बढ़कर 17,215 अंक पर था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के बाजार पूंजीकरण में शुक्रवार को 7 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है और यह 423 लाख करोड़ रुपये हो गया। बाजार में तेजी के बीच टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू से जुड़ी कंपनियों के शेयरों ने 5 दिन में दिया 60 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।