कुछ दिन पहले बकरा चोरी कर भागते समय बोलेरो से सिपाही को कुचलने वाले बदमाश को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। सरायअकिल इलाके में आरोपी की पुलिस और एसओजी से मुठभेड़ हो गई। आरोपी के पैर में गोली लगी है।
सरायअकिल के पुरखास व सूसुफपुर गांव के मध्य बड़का नाला के समीप सोमवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में सिपाही अवनीश दुबे का हत्यारोपी पकड़ा गया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से जख्मी आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे। उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 29 जनवरी की भोर बोलेरो से आए चोर बजहा गांव के धीरेंद्र सिंह के घर से तीन बकरे ले जा रहे थे। सूचना मिलते ही तिल्हापुर चौकी पर तैनात सिपाही अवनीश दुबे और आरक्षी अभिषेक गुप्ता ने चोरों का पीछा किया। पटेल चौराहे पर बैरीकेडिंग लगाकर चेकिंग के दौरान चोरों ने सिपाही अवनीश दुबे को कुचल दिया था। हादसे में अवनीश की मौत हो गई थी।
गिरफ्तारी के लिए लगाई गई थीं आठ टीमें
पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली बदमाश के दाहिने पैर में लग गई और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इसी बीच मौका पाकर पांच बदमाश भागने में सफल रहे। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम राजेश कुमार केसरवानी उर्फ नत्थू निवासी शंकरगढ़ प्रयागराज बताया। जख्मी बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिपाही को कुचलने के बाद बोलेरो को गैराज में खड़ा कर भागे थे बदमाश
चित्रकूट के मऊ थाने का गैंगस्टर अपराधी है राजेश
मुठभेड़ में कुल 12 राउंड हुई फायरिंग
