Search
Close this search box.

जूनियर तकनीशियन पदों पर आवेदन की अंतिम डेट नजदीक, जल्दी करें आवेदन

Share:

ईसीआईएल में जूनियर तकनीशियन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम डेट नजदीक है। इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) में अनुबंध के आधार पर इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन और फिटर में जूनियर तकनीशियन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 10 जनवरी 2024 से चल रही है। इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक है। इच्छुक उम्मीदवार 16 जनवरी 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट ecil.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ECIL रिक्तियों का विवरण

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में जूनियर टेक्नीशियन के 1100 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। रिक्तियों का विवरण आप नीचे देख सकते हैं-

  • इलेक्ट्रॉनिक्स/ मैकेनिक – 275 पद
  • इलेक्ट्रीशियन – 275 पद
  • फिटर  – 550 पद

ECIL Recruitment 2024 पात्रता मानदंड

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, ईसीआईएल भर्ती 2024 के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 4 महीने के कार्यकाल के लिए अनुबंध के आधार पर रखा जाएगा, जिसे प्रोजेक्ट, जरूरतों और उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर 2 महीने तक बढ़ाया जा सकता है।

उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, या फिटर के ट्रेड में एक साल की अप्रेंटिसशिप के साथ आईटीआई (2 वर्ष) उत्तीर्ण होना चाहिए और इलेक्ट्रॉनिक के अनुबंध निर्माण में योग्यता के बाद न्यूनतम एक साल का अनुभव (आईटीआई + अप्रेंटिसशिप के बाद) होना चाहिए।

ECIL Recruitment आयुसीमा

ईसीआईएल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 16 जनवरी, 2024 तक 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ECIL Vacancy वेतन

ईसीआईएल भर्ती के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन होगा, जो हैदराबाद में होने वाला है। ईसीआईएल भर्ती 2024 के लिए चयनित उम्मीदवारों को 22,528 प्रति माह वेतन के तौर पर दिए जाएंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news