Search
Close this search box.

कंटेंट मार्केटिंग क्या होती है, युवा इसमें कैसे करिअर बना सकते हैं, पूरी जानकारी जानें यहां

Share:

आज के समय में लाखों युवा कंटेंट मार्केटिंग करके हजारों रुपये महीने कमा रहे हैं। डिजिटल होते इंडिया में लगातार बढ़ रहे टेक्नोलॉजी के प्रयोग से कंटेंट मार्केटर्स की भारी डिमांड हो गई है क्योंकि एक आंकड़े के अनुसार देश में 19 हजार से ज्यादा ई- कॉमर्स वेबसाइट्स संचालित की जा रहीं हैं। अगर आप भी कंटेंट मार्केटिंग में अपना करिअर बनाना चाहते हैं तो सफलता की मदद ले सकते हैं।

Digital Marketing: What is content marketing, how can youth make a career in it, complete details here-safalta

गूगल पर हम जैसे ही किसी उत्पाद के बारे में टाइप करते हैं तो बहुत सारे सर्च रिजल्ट में वेबसाइट्स या कंटेंट लिखा हुआ दिखता है। यहां से अगर किसी ई कॉमर्स वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके हम उसके होम पेज पर चले जाएं तो वहां आप हर सेक्शन में अलग – अलग मार्केटिंग कंटेंट को देख सकते हैं। ये सारा कंटेंट, कंटेंट मार्केटर द्वारा तैयार किया गया होता है। किसी उत्पाद के लिए लिखा गया ब्लॉग, उत्पाद की खूबियों का वर्णन आदि कंटेंट कहलाते हैं। आज के समय में लाखों युवा कंटेंट मार्केटिंग करके हजारों रुपये महीने कमा रहे हैं। डिजिटल होते इंडिया में लगातार बढ़ रहे टेक्नोलॉजी के प्रयोग से कंटेंट मार्केटर्स की भारी डिमांड हो गई है क्योंकि एक आंकड़े के अनुसार देश में 19 हजार से ज्यादा ई- कॉमर्स वेबसाइट्स संचालित की जा रहीं हैं। जिनपर हर रोज विभिन्न उत्पादों के बारे में अपडेट किया जा रहा है। इसलिए अगर आप ग्रेजुएट हैं और कंटेंट मार्केटिंग में अपना करिअर बनाना चाहते हैं तो सफलता के के जरिए आप एक बेहतरीन कंटेंट मार्केटर बन सकते हैं। इस कोर्स के जरिए अब तक सैकड़ों युवाओं ने कंटेंट मार्केटर बनकर शानदार पैकेज वाली जॉब हासिल की है।

दुनिया में कोई भी व्यवसाय भरोसे पर चलता है बिना भरोसे के आप अपना व्यापार नहीं चला सकते। कंटेंट राइट और कंटेंट मार्केटर द्वारा तैयार किया गया कंटेंट पाठक को उत्पाद पर भरोसा करने के लिए तैयार करता है। इसीलिए डिजिटल मार्केटिंग ब्लॉग्स का कन्वर्जन रेट अधिक होता है। एक अच्छा कंटेंट मार्केटर बनने के लिए आपको अच्छा ऑब्जर्बर होना चाहिए। तमाम उत्पादों के बारे में आपकी जानकारी ही आपको बेहतर ट्रैफिक लाने वाला कंटेंट लिखने में मदद कर सकती है। मार्केटिंग के लिए लिखा गया कंटेंट एसईओ फ्रेडली होना चाहिए ताकि गूगल एल्गोरिद्म में वह आता रहे।

मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम में ये है खास

  •  एंटरप्रेन्योरशिप, ग्राफिक डिजाइन, स्पोकन इंग्लिश जैसी स्किल्स सिखाई जाएंगी
  •  ईमेल मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, कंटेंट राइटिंग, मार्केटिंग बेसिक्स सिखाए जाएंगे।
  •  गूगल फेसबुक समेत डिजिटल मार्केटिंग के 40+ टूल्स की तैयारी कराई जाएगी।
  •  एडवांस्ड मॉड्यूल्स के साथ – साथ 3 महीने की On Job Training दी जाएगी।
  •  इंडस्ट्री के बेस्ट एक्सपर्ट की मास्टर क्लास से भी युवाओं को सीखने का मौका मिलेगा
  •  युवाओं के लिए सफलता ऑफिस आकर इंटर्नशिप करने का अवसर
  •  एक्सपर्ट्स के साथ इंटरव्यू की तैयारी और मॉक टेस्ट देने का मौका मिलेगा

मार्केटर कितने प्रकार से कंटेंट लिखते हैं   

  1. टेक्स्ट कंटेंट : लिखे गए रूप में कंटेंट को टेक्स्ट कंटेंट कहते है जिसका उपयोग ब्लॉगर करते है ब्लॉग्स वेबसाइट, अख़बार या मैगजीन में प्रकाशित होते हैं।
  2. ऑडियो कंटेंट : पॉडकास्ट के जरिए किसी विषय वास्तु के बारे में जानकारी में इस्तेमाल कंटेंट ऑडियो कंटेंट कहलाता है जैसे रेडियो, कुकू एफएम आदि।
  3. वीडियो कंटेंट : ऑडियो विजुअल फॉर्मेट में ग्राहकों को दिए गए मैसेज को वीडियो कंटेंट कहते हैं जैसे टीवी एड, यूट्यूब सोशल मीडिया एड आदि।
  4. इमेज कंटेंट : फोटो के जरिए उत्पाद के बारे में दी गई जानकारी को इमेज कंटेंट कहते हैं जैसे ब्रॉसर, पोस्टर आदि।

सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर

देश की जानी – मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करियर बनाएं। आप अपने फोन में डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news