Search
Close this search box.

सही से नहीं निकल रही दाढ़ी तो करें इन चीजों का इस्तेमाल, मिलेगा फायदा

Share:

शायद ही कोई ऐसा लड़का होगा, जिसे घनी दाढ़ी और मूंछ रखना पसंद नहीं होगा लेकिन कई लड़के ऐसे होते हैं, जिनके सामने दाढ़ी ना निकलने की समस्या आती रहती है। ऐसे में कई युवा दाढ़ी की ग्रोथ को सही करने के लिए बाजारों में मिलने वाले तेल खरीद कर उसका इस्तेमाल करने लगते। इन तेलों में कई प्रकार का केमिकल पाया है। कई बार इनका उल्टा असर भी हो सकता है। ऐसे में इन तेलों को हमेशा सोच समझ के ही इस्तेमाल करना चाहिए।

लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए आज के लेख में हम आपको कुछ ऐसी घरेलू चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आप बियर्ड ग्रोथ के लिए कर सकते हैं। इन चीजों के इस्तेमाल के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस लेख में हम आपको ये भी बताएंगे कि घरेलू चीजों का भी इस्तेमाल आपको किस वक्त करना है, ताकि ये सच में फायदा करे।

Beard Growth Tips in hindi Tips to Increase Beard Growth for Men

फायदेमंद रहता है बादाम का तेल

अगर आपकी दाढ़ी सही से नहीं निकलती है तो आप रोज रात को सोने से पहले बादाम का तेल चेहरे पर लगाएं। अगर आपकी दाढ़ी हल्की है तो आप हल्के हाथ से दाढ़ी पर भी मसाज कर सकते हैं। बादाम के तेल में विटामिन ई भरपूर मात्रा में होता है, जोकि सही तरह से दाढ़ी निकलने में मदद करता है।

Beard Growth Tips in hindi Tips to Increase Beard Growth for Men

टी ट्री ऑयल

अगर आप टी ट्री ऑयल में थोड़ा सा कैस्टर ऑयल मिलाकर अपनी दाढ़ी पर लगाएंगे तो इसके इस्तेमाल के आपको कुछ ही दिनों में फायदा दिखने लगेगा।

Beard Growth Tips in hindi Tips to Increase Beard Growth for Men

फेस पैक रहेगा फायदेमंद

अगर आप किसी तरह का तेल नहीं लगाना चाह रहे हैं तो आंवला और सरसों के पत्तों को साथ में मिलाकर पीस लें और बारीक पेस्ट बना लें। इस पैक को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी दाढ़ी घनी दिखेगी।

Beard Growth Tips in hindi Tips to Increase Beard Growth for Men

हल्की दाढ़ी भी करें ट्रिमिंग

अगर आप चाहते हैं कि आपकी दाढ़ी की ग्रोथ अच्छी रहे तो समय-समय पर ट्रिमिंग कराना बेहद जरूरी होता है। ट्रिमिंग से दाढ़ी की शेप भी सही आ जाती है और ये देखने में भी अच्छी लगती है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news