परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में 4593 गांव परिवहन सेवा से वंचित हैं, इसलिए सरकार ने इन सभी गांवों को परिवहन सेवा से जोड़ने का फैसला किया है।
ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर परिवहन सेवा मुहैया कराने के लिए सरकार दिसंबर तक प्रदेश के सभी गांवों को परिवहन सेवा से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने परिवहन निगम से 10 अक्तूबर तक इस संबंध में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में 4593 गांव परिवहन सेवा से वंचित हैं, इसलिए सरकार ने इन सभी गांवों को परिवहन सेवा से जोड़ने का फैसला किया है।
परिवहन मंत्री ने बताया कि परिवहन सेवा से वंचित गांवों का पहले सर्वे कराया जाएगा। परिवहन निगम और विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम सर्वे करेगी। प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वर लू ने बताया कि सर्वे कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कर लिया जाएगा। प्रत्येक जिले के लिए न्यूनतम 02 दल बनाये गए हैं। डिपो स्तर से यह रिपोर्ट संकलित करके क्षेत्रीय प्रबन्धक व सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा यह रिपोर्ट 10 अक्तूबर तक मुख्यालय आ जाएगी।