मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दो दिन पहले जायरीन के भेष में जा रहे जिन 16 लोगों को विमान से उतारा गया था उनमें एक बच्चा, 11 महिलाएं और चार पुरुष शामिल थे। दरअसल इमिग्रेशन प्रोसेस के समय एफआईए के अधिकारियों ने उन सभी भिखारियों को पकड़ लिया
कंगाली और बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान के 24 भिखारियों को गिरफ्तार किया गया है, जो सऊदी अरब जा रहे थे। संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने शनिवार की रात मुल्तान हवाई अड्डे पर सऊदी अरब जाने वाली फ्लाइट से आठ भिखारियों को उतारा और दो दिन पहले 16 लोग उतारे गए थे। ये सभी उमरा करने के नाम पर सऊदी अरब जा रहे थे।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दो दिन पहले जायरीन के भेष में जा रहे जिन 16 लोगों को विमान से उतारा गया था उनमें एक बच्चा, 11 महिलाएं और चार पुरुष शामिल थे। दरअसल इमिग्रेशन प्रोसेस के समय एफआईए के अधिकारियों ने उन सभी भिखारियों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन सभी ने कबूला कि उमरा वीजा के जरिए देश छोड़कर विदेश जाना चाहते थे। उन्होंने यह भी कबूला की वह भीख मांगने के लिए विदेश जा रहे थे। भिखारियों ने खुलासा किया कि उन्हें अपनी भीख से होने वाली कमाई का आधा पैसा उनकी यात्रा में शामिल एजेंटो को देना होगा।
90 प्रतिशत भिखारी पाकिस्तान से
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मुताबिक, प्रवासी पाकिस्तानियों पर सीनेट समिति ने खुलासा किया था कि भिखारियों को अवैध तरीके से भीख मांगने के लिए विदेश भेजा जाता है। मंत्रालय के सचिव ने सीनेट पैनल को बताया था कि विदेशों में पकड़े गए भिखारियों में से कम से कम 90 प्रतिशत भिखारी पाकिस्तान से ही हैं।