हाल ही में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने उदयपुर के लीला पैलेस में सात फेरे लिए। ये शादी काफी सीक्रेट तरीके से की गई थी, जिस वजह से इसमें गिने-चुने मेहमानों को बुलाया गया था। शादी में आए मेहमानों के मोबाइलों के कैमरों पर चिट लगाई गई थी, ताकि शादी के फोटो और वीडियो सामने ना आए पाएं। जब अगले दिन परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने शादी की तस्वीरों साझा की तो लोगों ने उनपर जमकर प्यार लुटाया।
महिलाओं के साथ-साथ लड़कियों को भी परिणीति चोपड़ा का ये मिनिमल ब्राइडल मेकअप लुक काफी पसंद आया। इस लुक को घर पर ट्राई करना काफी आसान है। अगर आपको परिणीति चोपड़ा का ब्राइडल मेकअप लुक पंसद आया है, तो आप आसानी से कुछ स्टेप्स अपनाकर इसे ट्राई कर सकते हैं। आज के लेख में हम आपको परिणीति का लुक कैरी करने का सही तरीका बताने जा रहे हैं, ताकि आप भी परिणीति की तरह ही खूबसूरत दिख सकें।
सबसे पहले स्किन को करें तैयार
अगर आप परिणीति की तरह मेकअप करना चाहती हैं तो सबसे पहले अपनी त्वचा पर मॉइश्चराइजर लगाएं। ताकि आपका मेकअप सही से सेट हो पाए और चेहरा खिला-खिला रहे।
अब लगाएं बेस
बेस का चयन करते वक्त इस चीज का ध्यान रखें कि ये आपके स्किन से मैच करता हुआ हो। अगर ये ऐसा नहीं होगा तो आपका लुक खराब हो सकता है।
जरूर करें कंट्यूरिंग
परिणीति के लुक में सबसे खास थी, उनकी चेहरे की कंट्यूरिंग। इससे मेकअप और ज्यादा निखर कर आता है। आप भी बेस लगाने के बाद कंट्यूरिंग जरूर करें।
आई-ब्रो
मेकअप को बोल्ड लुक देने के लिए एक्ट्रेस ने अपनी आई-ब्रो को काफी शार्प रखा था। शार्प आई-ब्रो आपके लुक को और खूबसूरत बनाएंगी।