Search
Close this search box.

लैवेंडर साड़ी पहनते वक्त ना करें ये गलतियां, वरना ज्यादा दिखेगी उम्र

Share:

 हर उम्र की महिलाओं को साड़ी पहनने का काफी शौक होता है। चाहे शादी-विवाह हो या फिर ऑफिस में कोई पार्टी हो, यहां तक कि अब तो नाइट पार्टियों में भी साड़ी पहनकर महिलाएं अपना जलवा दिखाती हैं। आजकल कैसी साड़ियों का चलन है इसके लिए महिलाएं टीवी और बॉलीवुड अभिनेत्रियों के लुक्स देखती हैं, पर कई बार ये देखने को मिलता है कि महिलाएं ट्रेंड के हिसाब से साड़ी तो खरीद लेती हैं लेकिन उसके हिसाब से तैयार नहीं हो पातीं।

जैसे कि आजकल लैवेंडर साड़ी काफी चलन में है। इसे आप आसानी से कहीं से भी खरीद सकती हैं लेकिन अगर इसे कैरी करते वक्त आपने कुछ बातों का ध्यान नहीं दिया तो आपका पूरा लुक खराब हो सकता है। ऐसे में आज के लेख में हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आपको भी लैवेंडर साड़ी पहनना पसंद है तो उसे पहनते वक्त ये गलतियां कतई ना करें।

Saree Draping Style tips for wear lavender saree in hindi

सही ज्वेलरी चुनें

अपने लुक को पूर्ण करने के लिए सही ज्वेलरी का चयन करें। लैवेंडर साड़ी के साथ सोने या चांदी की ज्वेलरी का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन ध्यान दें कि वह अधिक या भारी न हों, क्योंकि यह आपके लुक को बिगाड़ सकती है।

सही ब्लाउज चुनें

अपनी साड़ी के साथ सही ब्लाउज चुनें, जिसमें आपकी शरीर की सही शेप दिखाई दे। लैवेंडर साड़ी के साथ ब्लाउज जो रंग या डिजाइन में मेल खाता है, बेहतर होता है।

Saree Draping Style tips for wear lavender saree in hindi

सही हेयरस्टाइल चुनें

लैवेंडर साड़ी के स्टाइल हिसाब से सही हेयरस्टाइल चुनें। बालों को आपके चेहरे के आकार और साड़ी के स्टाइल के साथ मेल खाना चाहिए।

Saree Draping Style tips for wear lavender saree in hindi

सही मेकअप

अपने मेकअप को भी साड़ी के रंग और डिजाइन के हिसाब से सेट करें। लैवेंडर साड़ी के साथ सॉफ्ट और नेचुरल मेकअप ज्यादा सही विकल्प हो सकता है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news