जैसे कि आजकल लैवेंडर साड़ी काफी चलन में है। इसे आप आसानी से कहीं से भी खरीद सकती हैं लेकिन अगर इसे कैरी करते वक्त आपने कुछ बातों का ध्यान नहीं दिया तो आपका पूरा लुक खराब हो सकता है। ऐसे में आज के लेख में हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आपको भी लैवेंडर साड़ी पहनना पसंद है तो उसे पहनते वक्त ये गलतियां कतई ना करें।

सही ज्वेलरी चुनें
अपने लुक को पूर्ण करने के लिए सही ज्वेलरी का चयन करें। लैवेंडर साड़ी के साथ सोने या चांदी की ज्वेलरी का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन ध्यान दें कि वह अधिक या भारी न हों, क्योंकि यह आपके लुक को बिगाड़ सकती है।
सही ब्लाउज चुनें
अपनी साड़ी के साथ सही ब्लाउज चुनें, जिसमें आपकी शरीर की सही शेप दिखाई दे। लैवेंडर साड़ी के साथ ब्लाउज जो रंग या डिजाइन में मेल खाता है, बेहतर होता है।

लैवेंडर साड़ी के स्टाइल हिसाब से सही हेयरस्टाइल चुनें। बालों को आपके चेहरे के आकार और साड़ी के स्टाइल के साथ मेल खाना चाहिए।

सही मेकअप
अपने मेकअप को भी साड़ी के रंग और डिजाइन के हिसाब से सेट करें। लैवेंडर साड़ी के साथ सॉफ्ट और नेचुरल मेकअप ज्यादा सही विकल्प हो सकता है।

लैवेंडर साड़ी का पल्लू ध्यान से सेट करें ताकि वह आपके शरीर को आकर्षित दिखा सके।
