Search
Close this search box.

वन दरोगा भर्ती का परिणाम जारी, 292 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, छह का सत्यापन रुका

Share:

सत्यापन में 18 ओबीसी अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों में कमियां पाई गईं, जिससे उन्हें रिजल्ट में शामिल नहीं किया गया। 292 चुने गए अभ्यर्थियों की चयन सूची वन विभाग को भेज दी गई है।

UKSSSC Released Forest Inspector Recruitment 2023 Final Result 292 candidates selected

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन दरोगा भर्ती परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है। आयोग ने 316 पदों के लिए ये परीक्षा कराई थी, जिसमें से 18 ओबीसी अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र स्पष्ट नहीं पाए गए। छह अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन नहीं हो पाए।

आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया, वन दरोगा भर्ती के लिए 11 जून को लिखित परीक्षा हुई। कुल पदों के सापेक्ष 615 को शारीरिक मापजोख के लिए बुलाया गया था। 256 का अभिलेख सत्यापन तीन से 11 अगस्त और 359 की शारीरिक दक्षता परीक्षा सात व आठ अगस्त को कराने के बाद अभिलेख सत्यापन हुआ।

सत्यापन में 18 ओबीसी अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों में कमियां पाई गईं, जिससे उन्हें रिजल्ट में शामिल नहीं किया गया। 292 चुने गए अभ्यर्थियों की चयन सूची वन विभाग को भेज दी गई है। करीब छह का सत्यापन डेंगू व अन्य कारणों से नहीं हो पाया है। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया, यह परिणाम हाईकोर्ट में दायर याचिका पर आने वाले आदेश के अधीन होगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news