लिफ्ट क्षतिग्रस्त होने से साथी छात्र के घायल होने पर आक्रोशित छात्रों ने रविवार देर रात एमएनएनआईटी में जमकर हंगामा किया। छात्रों ने अव्यवस्था का आरोप लगाया और इसी को लेकर उनकी प्रबंधन के एक अफसर से नोकझोंक हो गई। इसके बाद छात्र कैंपस से निकलकर प्रयागराज लखनऊ राजमार्ग पर धरने पर बैठ गए। घायल छात्र को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि विवेकानंद हॉस्टल में रहने वाला एक छात्र लिफ्ट से ऊपर जा रहा था। इसी दौरान अचानक लिफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गई और छात्र नीचे आ गिरा। इससे उसके दोनों पैर टूट गए। हादसे के बाद शोरगुल मचा तो हॉस्टल में रहने वाले अन्य छात्र पहुंचे। सूचना पर प्रबंधन के अफसर भी आ गए। इसके बाद घायल छात्र को एसआरएन अस्पताल ले जाया गया।
उधर हादसे को लेकर आक्रोशित छात्रों ने प्रबंधन से शिकायत की, साथ ही आरोप लगाया कि कैंपस में व्याप्त अव्यवस्था के चलते यह हादसा हुआ। इस आरोप को लेकर उनकी एक अफसर से नोकझोंक हो गई। विवाद बढ़ने पर छात्र संस्थान के परिसर से बाहर आ गए और मुख्य द्वार के पास प्रयागराज लखनऊ हाईवे पर जाम लगा दिया। मौके पर शिवकुटी थाने की फोर्स और सीओ अजीत सिंह चौहान पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक पुलिस अफसरों की छात्रों से बातचीत जारी थी।