Search
Close this search box.

करेली के हाफिज ने किया था ब्रेनवाश, खोजबीन में जुटी पुलिस

Share:

Prayagraj News : अटाला बवाल मामले में पुलिस की ओर से जारी उपद्रवियों के पोस्टर।

अटाला में हुई हिंसा के मामले में पुलिस की ओर से की जा रही जांच-पड़ताल में बेहद अहम जानकारी सामने आई है। पता चला है कि बवाल के मुख्य किरदारों में शामिल अखलाक समेत भीड़ में शामिल कई अन्य उपद्रवियों को उकसाने का काम एक हाफिज ने किया था। वह करेली का ही रहने वाला है और अखलाक ने पूछताछ में उसका नाम कबूला है। फिलहाल पुलिस टीमें उसकी तलाश में लगा दी गई हैं।

पुलिस अफसरों के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद अखलाक ने पूछताछ के दौरान कई अहम बातें बताईं। बताया कि  जुमे के दिन बवाल के लिए न सिर्फउसे बल्कि कई अन्य लोगों को मस्जिद के पास रहने वाले हाफिज ने उकसाया था। वह मस्जिद में काम करने के दौरान ही उसके संपर्क में आया था। करेली इलाके का ही रहने वाला हाफिज उसे अक्सर उकसाता था। 

समुदाय विशेष का नाम लेकर लड़ाई लड़ने के लिए कहता था। कानपुर में हुए बवाल का हवाला देकर भी उकसाया था। कहा था कि अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार रहना। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि फिलहाल हाफिज घर छोड़कर गायब है। उसकी तलाश की जा रही है।

एसओजी को भी लगाया गया
पुलिस अफसरों ने बताया कि हाफिज की तलाश में स्थानीय पुलिस के साथ ही एसओजी को भी लगाया गया है। एसओजी की एक टीम ने देर रात करेली पुलिस के साथ उसके घर पर दबिश दी लेकिन वह गायब मिला। घरवाले भी उसके बारे में कुछ बता नहीं पाए। कहा कि वह कहां है, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। अफसरों ने बताया कि खुल्दाबाद पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। उधर एसओजी की टीमें करेली में अलग-अलग स्थानों पर देर रात तक उसकी तलाश में दबिश देती रहीं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news