पुलिस का कहना है कि मालिक को शोपिंग स्टोर में छोड़ने के बाद ड्राइवर जब कार पार्क करने जा रहा था तो उसने बोनट से धूआं आता देखा, जिसके बाद आग धधक गई। घटना के कारण जीएसटी रोड का यातायात बाधित हो गया।
तमिलनाडु के चेन्नई में शुक्रवार देर रात आग लग गई। आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल किया। दमकल ने आग तो बुझा दी लेकिन कार पूरी तरह जल चुकी थी। कार के ड्राइवर सेल्वम ने बताया कि वह अपने मालिक के साथ खरीददारी के लिए पल्लावरम के सरवाना स्टोर आया था। पुलिस का कहना है कि मालिक को शोपिंग स्टोर में छोड़ने के बाद ड्राइवर जब कार पार्क करने जा रहा था तो उसने बोनट से धूआं आता देखा, जिसके बाद आग धधक गई। घटना के कारण जीएसटी रोड का यातायात बाधित हो गया। हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
मानवता के लिए जीता है भारत : होसबाले
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि भारत मानवता के लिए जीता है। देश का मिशन अपने सांस्कृतिक मूल्यों और जीवन की अनूठी दृष्टि के साथ दुनिया को प्रकाशस्तंभ के रूप में मार्ग दिखाना है।होसबाले बृहस्पतिवार को केसरी वीकली की ओर से आयोजित अमृतशतम् व्याख्यान शृंखला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, भारतीयों में राष्ट्रवाद की प्रबल भावना को मजबूत करना जरूरी है। डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने आरएसएस की स्थापना कर इसे हकीकत में बदला। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उभरने और आजादी के बाद एक राष्ट्रीय संगठनात्मक शक्ति में परिवर्तित होने का इतिहास है। संघ के संस्थापक ने अपना पूरा जीवन एक आदर्श राष्ट्र के विचार को साकार करने के लिए समर्पित कर दिया।