डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, हम सीमा पर ही डिपोर्टेशन अधिकारी तैनात करेंगे। एक-एक अवैध प्रवासी को ढूंढकर उन्हें वापस उनके देश भेजा जाएगा।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को न्यू हैंपशायर में कहा कि अगर वे सत्ता में आए, तो अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा निर्वासन (डिपोर्टेशन) अभिायन चलाएंगे। उन्होंने कहा, अमेरिका पर अंदर से ही हमले हो रहे हैं। लाखों अवैध प्रवासी अमेरिका में घुस रहे हैं, जों स्थानीय लोगों के हकों का हनन कर रहे हैं। इसके अलावा ड्रग्स और अपराध को भी बढ़ावा दे रहे हैं।
ट्रंप के खिलाफ चल रहा आपराधिक अभियोग
ट्रंप पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक अभियोग चल रहे हैं। फिलहाल, वे तीन मामलों में आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं। पहला मामला पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियन को पैसे देकर उसके साथ अपने संबंधों को छिपाने का मामला है। एक मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों को अपने पास रखना और झूठ बोलकर न्याय में बाधा डालने का है। इसके अलावा तीसरा मामला 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को पलटने के आरोपों से जुड़ा है।