Search
Close this search box.

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की घोषणा, सत्ता में आया तो अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा निर्वासन अभियान चलाऊंगा

Share:

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, हम सीमा पर ही डिपोर्टेशन अधिकारी तैनात करेंगे। एक-एक अवैध प्रवासी को ढूंढकर उन्हें वापस उनके देश भेजा जाएगा।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को न्यू हैंपशायर में कहा कि अगर वे सत्ता में आए, तो अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा निर्वासन (डिपोर्टेशन) अभिायन चलाएंगे। उन्होंने कहा, अमेरिका पर अंदर से ही हमले हो रहे हैं। लाखों अवैध प्रवासी अमेरिका में घुस रहे हैं, जों स्थानीय लोगों के हकों का हनन कर रहे हैं। इसके अलावा ड्रग्स और अपराध को भी बढ़ावा दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर अक्तूबर 2021 से सितंबर 2022 के बीच 22 लाख अवैध प्रवासियों को पकड़ा गया है। ये राष्ट्रपति बाइडन की नाकाम नीतियों का नतीजा है। ट्रंप ने कहा, हम सीमा पर ही डिपोर्टेशन अधिकारी तैनात करेंगे। एक-एक अवैध प्रवासी को ढूंढकर उन्हें वापस उनके देश भेजा जाएगा। अवैध प्रवासी ट्रंप का पुराना चुनावी मुद्दा है। 2016 के चुनाव में भी ट्रंप ने यह मुद्दा उठाया था।

ट्रंप के खिलाफ चल रहा आपराधिक अभियोग
ट्रंप पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक अभियोग चल रहे हैं। फिलहाल, वे तीन मामलों में आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं। पहला मामला पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियन को पैसे देकर उसके साथ अपने संबंधों को छिपाने का मामला है। एक मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों को अपने पास रखना और झूठ बोलकर न्याय में बाधा डालने का है। इसके अलावा तीसरा मामला 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को पलटने के आरोपों से जुड़ा है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news