सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द ही बिजनौर दौरे पर आ सकते हैं। सीएम के दौरे को लेकर अफसरों का अमला तैयारियों में जुटा हुआ है। विदुरकुटी पर भी सूरत बदलने के लिए सुंदरीकरण के काम किए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सीएम योगी आदित्यनाथ का में विदुरकुटी पर दौरा प्रस्तावित है। ऐसे में अधिकारियों ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। विदुर कुटी के आसपास बुधवार को बड़े स्तर पर काम होता नजर आया।
सीएम योगी मुजफ्फरनगर जाते हुए पहले बिजनौर के विदुरकुटी आएंगे। इस दौरे को लेकर बिजनौर-चांदपुर मार्ग पर विदुरकुटी गेट के सामने हेलीपैड बनाया जा रहा है। हेलीपैड बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अफसर मौके पर मौजूद रहे। वहीं विदुरकुटी तक जाने वाली सड़क के गड़्ढे भरवा दिए गए हैं। साथ ही विदुरकुटी के पास इंटर लॉकिंग की भी जा रही है।
बता दें कि सीएम योगी को अपने दौरे के दौरान मध्य गंगा नहर फेज टू के किनारे पौधारोपण करना है। इसके लिए मध्य गंगा नहर किनारे खाली पड़ी जमीन को समतल कराया जा रहा है। सिंचाई विभाग की ओर से एक लाख पौध लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसका श्रीगणेश सीएम योगी करेंगे। इसके साथ ही सीएम योगी जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। फिलहाल सभी विभागों के अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। आसपास के गांव में भी साफ-सफाई कराई जा रही है।