Search
Close this search box.

विक्रम भट्ट संग रिश्ते को लेकर अमीषा पटेल को हुआ पछतावा, बोलीं- 12-13 साल तक मुझे ऐसा लगा.

Share:

अमीषा पटेल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 लेकर सुर्खियों में हैं। अमीषा इस फिल्म में सकीना के किरदार को लेकर काफी चर्चा में हैं। अमीषा पटेल ने गदर में भी सनी देओल के साथ सकीना का किरदार निभाया है। अमीषा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट के साथ अभिनेत्री की रिश्ता काफी चर्चा में रहा है। अब अभिनेत्री ने कई साल के बाद खुद विक्रम भट्ट संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा की है।
ameesha patel breaks silence on relationship with vikram bhatt said for 12 years i was like no men only peace

विक्रम भट्ट से अमीषा पटेल की मुलाकात फिल्म आप मुझे अच्छे लगने लगे के दौरान हुई थी। उस वक्त विक्रम भट्ट शादीशुदा थे लेकिन कुछ समय की दोस्ती के बाद अमीषा उनके प्यार में गिरफ्त हो गई थीं। उस वक्त अमीषा से विक्रम भट्ट उम्र में बड़े थे। दोनों ने करीब पांच साल तक एक दूसरे को डेट किया और उनका रिश्ता नहीं चला बाद में दोनों अलग हो गए थे।
ameesha patel breaks silence on relationship with vikram bhatt said for 12 years i was like no men only peace

अब अमीषा पटेल ने विक्रम भट्ट संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, केवल दो रिश्ते जो मैंने बनाए थे, उन्होंने मेरे करियर पर असर डाला। इसके बाद 12-13 साल तक मुझे ऐसा लगा कि अब कोई शख्स नहीं चाहिए। सिर्फ शांति चाहिए, मैं अपने जीवन में अब और कुछ नहीं चाहती हूं।
ameesha patel breaks silence on relationship with vikram bhatt said for 12 years i was like no men only peace

अमीषा पटेल ने आगे कहा, ‘एक लड़की का सिंगल होना उन लोगों के लिए ज्यादा मायने रखता है, जिनके साथ आप काम करते हैं। उनको ऐसा लगता है कि अगर पर इंडस्ट्री में किसी को डेट कर रहे हैं तो यह आपके करियर के लिए फायदेमंद है। मेरे लिए यह मामला नहीं था, इससे मुझे नुकसान हुआ है, लेकिन मैंने इससे सीखा है।’
ameesha patel breaks silence on relationship with vikram bhatt said for 12 years i was like no men only peace

वहीं इस रिश्ते को लेकर विक्रम भट्ट का कहना था कि मुझे नहीं लगता कि अमीषा ने कभी एक-दूसरे से प्यार किया है। अमीषा को अपने माता-पिता के साथ अपनी समस्याएं थीं। हमने अपने जीवन का ऐसा दौर देखा है, जब हम करियर के निचले दौर से गुजर रहे थे, और हम सिर्फ अच्छे दोस्त थे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news