Search
Close this search box.

केरल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए आवेदन शुरू, यहां जानें प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न

Share:

केरल प्रवेश परीक्षा आयुक्त (CEE) की ओर से सभी पाठ्यक्रमों के लिए केरल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट यानी केरल प्रबंधन योग्यता परीक्षा (KMAT) 2023 जून सत्र के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिए गए हैं।

KMAT 2023 Application: केरल प्रवेश परीक्षा आयुक्त (CEE) की ओर से सभी पाठ्यक्रमों के लिए केरल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट यानी केरल प्रबंधन योग्यता परीक्षा (KMAT) 2023 जून सत्र के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे अब cee.kerala.gov.in/kmat2023 पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। केरल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2023 है। परीक्षा इंटरनेट आधारित परीक्षण मोड में सितंबर 2023 के महीने में आयोजित होने वाली है। उम्मीदवारों को पूरा आवेदन पत्र भरना होगा, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और 800 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

KMAT 2023: महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन पत्र जारी होने की तिथि : 30 जून, 2023
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 31 अगस्त, 2023
  • एडमिट कार्ड जारी : सितंबर 2023
  • केएमएटी 2023 : सितंबर 2023
    परिणाम घोषणा तिथि : जल्द घोषित की जाएगी

KMAT 2023: आवेदन कैसे करें?

  1. उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर KMAT 2023 एप्लिकेशन' बटन पर क्लिक करें।
  3. उम्मीदवार 'रजिस्टर' बटन पर क्लिक करें।
  4. आवश्यक विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आईडी, फोन नंबर आदि भरें।
  5. सफल पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।

KMAT Exam 2023: पेपर में 720 अंकों के 180 प्रश्न होंगे

KMAT प्रश्न-पत्र में 720 अंकों के 180 प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि तीन घंटे होगी। परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले उम्मीदवारों को आवंटित सीट पर बैठने की अनुमति दी जाएगी। उम्मीदवारों को 15 मिनट के लिए परिचित सत्र के रूप में परीक्षा हॉल में मॉक टेस्ट दिया जाएगा।

KMAT 2023: परीक्षा में उपस्थित होने के लिए आवश्यक दस्तावेज

KMAT 2023 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को एक वैध पहचान प्रमाण के साथ KMAT एडमिट कार्ड ले जाना आवश्यक है। रिपोर्टिंग पॉइंट पर, उम्मीदवारों को एक एक्सेस कार्ड प्रदान किया जाएगा, जिसमें यूजर नेम, पासवर्ड और सीट नंबर आवंटित किया जाएगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news