Search
Close this search box.

शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल; सेंसेक्स-निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर, मेटल-फार्मा सेक्टर चमके

Share:

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दिखी। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 64 हजार के पार पहुंच गया जबकि एनएसई निफ्टी 19000 का आंकड़ा पार कर गया। बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान बाजार में मेटल और फार्मा सेक्टर के शेयरों में खरीदारी दिखी और इससे बाजार को ऑल टाइम हाई पर पहुंचने में मदद मिली।

पहलीं बार सेंसेक्स 64000 और निफ्टी 19000 के लेवल के पार पहुंचा

एफएंडओ की एक्सपायरी के दिन बीएसई सेंसेक्स 500 अंक मजबूत होकर 63,915.42 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर एनएसई निफ्ट 154.70 (0.82%) अंकों की उछाल के साथ 18,972.10 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। दोनों प्रमुख इंडेक्स पहली बार इन स्तरों पर बंद हुए हैं। इंट्राडे कारोबार में पहली बार सेंसेक्स 64000 तो निफ्टी 19000 के लेवल के पार पहुंचा। इस दौरान सेंसेक्स ने 64,050 जबकि निफ्टी 19,011 के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचा।

नए ऑल टाइम हाई पर सेंसेक्स-निफ्टी

 

बुधवार को बाजार बंद होने के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

हफ्ते तीसरे कारोबारी दिन निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर ये रहे

बुधवार के पहले तीन सत्रों में ही निवेशकों को हुआ 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का फायदा

बुधवार के कारोबारी सेशन के पहले तीन सत्रों में निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का फायदा हुआ। मानसून की शुरुआत, एचडीएफसी बैंक और हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प के विलय पूरा करने की घोषणा व जून डेरिवेटिव शृंखला की समाप्ति से बाजार को ऑल टाइम हाई पर पहुंचने में मदद मिली।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news