गर्मियों के मौसम में स्किन का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है क्योंकि तेज धूप से स्किन टैन होने लगती है। टैनिंग हटाने के लिए हम सब कई तरह के नुस्खे अपनाते हैं, पर घुटनों और कोहनी को बिल्कुल अनदेखा कर देते हैं। यही वजह है कि कोहनी और घुटना काफी काला हो जाता है। ये लोगों की सुंदरता में ग्रहण जैसा लगता है। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए लोग पार्लर जाकर हजारों रुपये खर्च कर देते हैं। बार-बार पार्लर जाकर बजट भी हिल जाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप कोहनी और घुटने के कालेपन से छुटकारा पा सकते हैं।
दरअसल, इस बारे में हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि गर्मी के मौसम में लोग स्लीवलेस और शॉर्ट कपड़े पहनना पसंद करते हैं, पर कोहनी और घुटने के कालेपन की वजह से उनका आत्मविश्वास कम होने लगता है तो अगर आप भी अपनी कोहनी के कालेपन की वजह से शर्मिंदा होते हैं तो ये खबर आपके लिए है। हम आपको इस कालेपन को दूर करने के घरेलू नुस्खे बताएंगे।
करें नारियल के तेल का इस्तेमाल
कोहने और घुटने के कालेपन को दूर करने के लिए आपको बस तेल की कुछ बूंदे लेनी हैं। दिन में तकरीबन दो से तीन बार 10 से 15 मिनट नारियल के तेल से घुटने और कोहनी की मसाज करें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा।
नींबू है फायदेमंद
अगर आप नींबू का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले इसे बीच से काट लें। अब आधा नींबू लेकर इसे कोहनी और घुटने पर हल्के हाथ से रगड़ें। कुछ देर रगड़ने के बाद पानी से धो कर मॉश्चराइजर लगा लें। इसके इस्तेमाल करने के बाद धूप में जानें से बचें।
चीनी को एक अच्छा स्क्रब माना जाता है। इसके इस्तेमाल से आपकी डेड स्किन हट सकती है। इसके इस्तेमाल के लिए बस चीनी में ऑलिव ऑयल मिलाएं और कुछ देर मसाज करने के बाद गर्म पानी से साफ कर दें।
खीरे में मौजूद तत्व आपके कोहनी और घुटने के कालेपन को दूर कर सकते हैं। इसके लिए आपको खीरे के रस में नींबू का रस डालकर इसे रुई की मदद से प्रभावित जगहों पर लगाना है। आप इसका इस्तेमाल दिन में दो बार कर सकते हैं।
हल्दी में मौजूद तत्व आपकी स्किन से जुड़ी कई परेशानियों को दूर करते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप हल्दी में मिल्क क्रीम मिलाकर प्रभावित अंग में लगा सकते हैं। ये घुटने और कोहनी के कालेपन को दूर करने में सहायक होता है।