टिफिन में क्या पैक करें इस बात को लेकर परेशान हैं तो बनाएं यह खास मिक्स फ्राइड राइस
आज हम बताएंगे मिक्स फ्राइड राइस बनाने का यह खास तरीका. इसमें आप लेफ्ट ओवर चावल, सब्जियां मिला सकते हैं. इसे कुछ ही मिनटों में तैयार किया जा सकता है. यदि आप मांस और अंडे के शौकीन हैं तो आप इस रेसिपी को एक बार जरूर ट्राई कीजिए. आप इस रेसिपी में सीजनल सब्जी भी शामिल कर सकते हैं. मौसमी सब्जियों में पोषण तत्व होते हैं. यह एक आसान सी रेसिपी है. जिसे आप आसानी से बना सकते हैं.
इस आसान रेसिपी को शुरू करने के लिए, सब्जियों को धोएं, छीलें और काटें और एक तरफ रख दें.
इसके बाद, एक पैन लें और उसमें तेल डालें, जब तेल पर्याप्त गर्म हो जाए. कटा हुआ प्याज, अदरक का पेस्ट, मिर्च लहसुन का पेस्ट डालें और भूनें.
एक बार जब सब्जियां अच्छी तरह से पक जाएँ, तो बचे हुए चावल, मसाले और जड़ी-बूटियां डालें. गरमागरम परोसें.