Search
Close this search box.

माफिया विनोद की तलाश में गैर जनपदों के न्यायालयों के बाहर पहरा, 50 हजार का है इनामी

Share:

चंदन अपने करीबियों की मदद से व्यापारियों से छोटी रकम लेता है, इस वजह से कोई शिकायत करने आगे नहीं आता है। लेकिन, अब पुलिस की नजर चंदन के गतिविधियों पर पड़ गई है। एसपी नार्थ ने बताया कि सभी माफिया पर पुलिस की नजर है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यूपी के टॉप 61 बदमाशों की सूची में शामिल 50 हजार रुपये के इनामी माफिया विनोद उपाध्याय की तलाश में गैर जनपदों के न्यायालयों के बाहर भी गोरखपुर पुलिस ने पहरा बढ़ा दिया है। वहीं, पुलिस विनोद के तीन करीबी मित्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कुछ सुराग हाथ लगे हैं। दोस्तों का विनोद से बातचीत का रिकॉर्ड भी पुलिस के हाथ लगा है। उधर, पहले हिरासत में लिए गए माफिया के साथ काम करने वाले प्रॉपर्टी डीलर को पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया है।

जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा थाना प्रभारी एवं एसओजी टीम ने रविवार रात माफिया विनोद उपाध्याय के करीबी मित्र बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र निवासी अवनीश पाल, माफिया के भाई संजय उपाध्याय के रिश्तेदार विकास उपाध्याय निवासी बस्ती सदर व माफिया के जमीन का काम करने वाले उमेश प्रजापति के भाई राजेश प्रजापति निवासी गोरखनाथ को हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।

वहीं, उमेश प्रजापति मौके पर नहीं मिला। पुलिस सभी से पूछताछ कर माफिया के अंडरग्राउंड क्राइम को समझने की कोशिश में लगी है। पिछले तीन बार से गच्चा खा रही पुलिस माफिया की तलाश में बस्ती, देवरिया, महराजगंज व संतकबीरनगर के न्यायालय के आसपास भी सतर्कता बढ़ा दी है।

माफिया राकेश मामले में कल होगी सिपाहियों की गवाही

कोर्ट में हाजिर होने के बाद माफिया राकेश यादव पर दर्ज केस की जांच शुरू करा दी गई है। वहीं, पुलिस ने गुलरिहा थाने में 2020 में दर्ज गैंगस्टर केस में माफिया को सजा दिलाने के लिए कोर्ट में पैरवी तेज कर दी है। बुधवार को दो सिपाहियों की कोर्ट में गवाही कराने का समय मिला है।

इनकी गवाही के बाद पुलिस केस के ट्रायल को अपने अधिवक्ता की मदद से तेज कराने की कोशिश करेगी। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि चार केसों को चिन्हित कर पुलिस पैरवी कर रही है। इसी में से एक गैंगस्टर के केस में बुधवार को गवाही कराई जाएगी।

जेल में बैठे माफिया चंदन के बाहरी गतिविधियों पर पुलिस की नजर
जेल में बंद माफिया चंदन सिंह की गतिविधियों पर भी पुलिस कर नजर है। खबर है कि जेल में बैठकर माफिया रंगदारी की वसूली कर रहा है, इस वजह से पुलिस अब उसके करीबियों की गतिविधियों को खंगाल रही है।

सूचना है कि चंदन अपने करीबियों की मदद से व्यापारियों से छोटी रकम लेता है, इस वजह से कोई शिकायत करने आगे नहीं आता है। लेकिन, अब पुलिस की नजर चंदन के गतिविधियों पर पड़ गई है। एसपी नार्थ ने बताया कि सभी माफिया पर पुलिस की नजर है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news