Search
Close this search box.

‘मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया है’, एक्टिंग छोड़ने की खबरों पर दीपिका कक्कड़ ने दी सफाई

Share:

छोटे पर्दे के पॉपुलर शो ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर का किरदार निभाकर घर-घर अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ प्रेग्नेंट हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी कड़ी में दीपिका के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया है, साथ ही अपने बयान से हेडलाइंस का हिस्सा बन गई हैं। अब दीपिका ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Dipika Kakar reacts her statement on News of Quitting Acting after becoming mother says it is misinterpreted

प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जॉय कर रहीं दीपिका ने खुलासा किया है कि वह अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के बाद एक हाउस वाइफ और मां का जीवन जीना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया, ‘मैं प्रेग्नेंसी के इस फेज का आनंद ले रही हूं और अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हूं। उत्साह दूसरे स्तर पर है।’ वहीं, अब एक्ट्रेस ने इन खबरों पर सफाई देते हुए कहा है कि उनकी बात का गलत मतलब निकाला गया है।

Dipika Kakar reacts her statement on News of Quitting Acting after becoming mother says it is misinterpreted

अब हाल ही में, एक इंटरव्यू में हाउसवाइफ बनने के अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी बात का गलत मतलब निकाला गया। उन्होंने अभिनय छोड़ने का कोई इरादा नहीं किया था। उन्होंने बस यह कहा था कि  वह अपने बच्चे को समय देने के लिए कुछ सालों का ब्रेक जरूर ले सकती है।

Dipika Kakar reacts her statement on News of Quitting Acting after becoming mother says it is misinterpreted

दीपिका ने आगे कहा कि काफी साल से डेली सोप में काम करने के बाद एक होममेकर की लाइफ के लिए वह तरसती रही है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि उन्होंने पूरी तरह ही अपने अभिनय करियर को अलविदा कह दिया है। अभिनेत्री ने कहा कि उनके बयान का सिर्फ इतना मतलब था कि बच्चे के जन्म के बाद अगर उन्हें कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट मिलता है तो जल्दी से काम शुरू नहीं करेंगी।

Dipika Kakar reacts her statement on News of Quitting Acting after becoming mother says it is misinterpreted

दीपिका कक्कड़ के करियर की बात करें तो उन्होंने वर्ष 2010 में ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ में लक्ष्मी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो’ में रेखा के किरदार में नजर आईं। एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी शो ‘ससुराल सिमर का’ से हासिल हुई।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news