किडनी में पथरी की समस्या के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थारोट ने बताया कि बालू धानोरकर को बीते हफ्ते किडनी में पथरी की समस्या के चलते नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि बाद में तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। जहां मंगलवार को उनका निधन हो गया। बालू धानोरकर ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत बालासाहब ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना से किया था और साल 2014 में पहली बार चंद्रपुर जिले से विधानसभा चुनाव लड़ा। हालांकि धानोरकर चंद्रपुर सीट से ही लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे। जब पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो धानोरकर कांग्रेस में शामिल हो गए।
धानोरकर ने कांग्रेस की सदस्यता ली और चंद्रपुर लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में भाजपा के हंसराज अहीर को हरा दिया। साल 2019 में बालू धानोरकर की पत्नी प्रतिभा धानोरकर ने वरोरा भद्रावती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और वह विधायक बन गईं।