Search
Close this search box.

जेईई-एडवांस्ड के आवेदन का अंतिम मौका, 1 लाख 70 हजार से अधिक से छात्रों ने किया अप्लाई

Share:

जेईई-एडवांस्ड- 2023 के लिए आवेदन का आज यानी सात मई अंतिम दिन है। उम्मीदवार आज शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

JEE Advanced 2023 Registrations Last Date: देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजिनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवान्स्ड आईआईटी गुवाहाटी द्वारा चार जून 2023 को करवाई जाएगी। जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए अभी तक एक लाख 70 हजार से ज्यादा छात्र आवेदन कर चुके हैं। आवेदन करने का अंतिम मौका आज यानी 7 मई 2023 शाम पांच बजे तक है। इस दौरान आवेदन कर फीस का भुगतान 8 मई शाम पांच बजे तक किया जा सकता है।

करिअर काउंसलर ने दी जानकारी

करिअर काउंसलर एवं जेईई एक्सपर्ट अमित आहूज ने बताया की जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड 29 मई को जारी कर दिए जाएंगे।  परीक्षा का परिणाम 18 जून को सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा। ऐसे स्टूडेंट्स जिनका 12वीं बोर्ड में 75% नहीं है तो भी वे आदेवन जरूर करें, क्योकि जेईई-एडवांस्ड के आधार पर आइआइटी में प्रवेश  के अतिरिक्त कई प्रमुख संस्थानों में प्रवेश मिलता है। जहां  ये 75% की योग्यता लागू नहीं होती है। इन संस्थानों  में आईआईएसईआर मोहाली, पुणे, बैंगलोर कोलकाता भोपाल, आईआईएससी बैंगलोर, आईआईपी विशाखापट्नम, राजीव गांधी रायबरेली जैसे संस्थान शामिल हैं।
ऐसे छात्र जेईई मेन में रैंक बहुत पीछे हैं और उन्हें अपनी रैंक पर एनआईटी और ट्रिपल आईटी मिलने की सम्भावना नहीं है, वे देश के कई बड़े इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स  बिट्स पिलानी, मणिपाल, मेंगलुरू, पीईएस बेंगलुरू, केआईआईटी कलिंगा, एसआरएम चैन्नई, एमआईटी पुणे, यूपीईएस देहरादून, एनआईआईएमएस मुम्बई, शिव नादर नोएडा, बैनेट नोएडा, बीबीपी पूणे, एलपीयू पंजाब आदि संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन सभी संस्थानों में स्वयं की परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news