Search
Close this search box.

नीट परीक्षा आज, 21 लाख छात्र होंगे शामिल, मणिपुर में स्थगित, इन बातों का रखें ध्यान

Share:

मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2023 का आयोजन आज (सात मई) देश के 499 शहरों के चार हजार परीक्षा केंद्रों में होगा।

विस्तार

NEET UG Exam 2023: मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2023 का आयोजन आज (सात मई) देश के 499 शहरों के चार हजार परीक्षा केंद्रों में होगा। इसमें 20 लाख 86 हजार छात्र शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर दो से लेकर शाम 5.20 मिनट तक आयोजित होगी। सबसे अधिक 582 परीक्षा केंद्र महाराष्ट्र और दूसरे नंबर पर यूपी में 451 बनाए गए हैं। जबकि राजस्थान के 24 शहरों में 354 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। वहीं, हिंसाग्रस्त मणिपुर में परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

NEET UG Exam 2023: दो लाख 76 हजार छात्र हिंदी में देंगे परीक्षा
एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी ने बताया कि रविवार को आयोजित होने वाली देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय दाखिला प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। देशभर में 499 शहरों और विदेशों के 14 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। करीब 16 लाख 72 हजार 912 छात्रों ने परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी को चुना है। जबकि हिंदी को दो लाख 76 हजार 175 परीक्षार्थियों ने चुना है।

NEET UG Exam 2023: सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी के निर्देशानुसार, सभी परीक्षा केंद्रों पर पेपर की सुरक्षा के लिए मोबाइल जैमर, बायोमेट्रिक मशीन, फ्रिस्किंग, मेटल डिडेक्टर की व्यवस्था की गई है। हर परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी व प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के जवान भी तैनात रहेंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एनटीए द्वारा सेना से सेवानिवृत अधिकारी ऑब्जर्वर तथा डिप्टी ऑब्जर्वर के रूप में लगाए गए हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिसे सीधे एनटीए के दिल्ली मुख्यालय से देखा जा सकता है।

NEET UG Exam 2023: परीक्षा केंद्र पर इन बातों का रखें ध्यान

  1. सभी सेंटर्स पर परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक प्रवेश कार्ड पर दिए गए समयानुसार प्रवेश दिया जाएगा।
  2. दोपहर 1:30 बजे सभी केंद्रों के मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे।
  3. पेपर दोपहर दो बजे से 5:30 बजे तक होगा।
  4. परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र, पानी की पारदर्शी बोतल, सरकार द्वारा जारी आईडी दिखाकर प्रवेश दिया जाएगा।
  5. परीक्षार्थी को पेन सेंटर पर ही दिए जाएंगे।
  6. परीक्षार्थी को केवल टेक्स्ट बुकलेट लेकर ही बाहर जाएंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news