देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी का आयोजन आज यानी सात मई 2023 को किया जा रहा है। छात्रों के लिए परीक्षा से संबंधित गाइडलाइंस पहले ही जारी की जा चुकी हैं।
NTA NEET UG Exam 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG 2023) का आयोजन आज यानी सात मई, रविवार को दोपहर 2 से शाम पांच बजकर 20 मिनट किया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न कोर्सेज की देशभर के कॉलेजों में 1.90 लाख सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे। इस परीक्षा के लिए 21 लाख 60 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है जो कि अब तक की सर्वाधिक संख्या है। परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश 11 बजे से शुरू हो जाएगा और 1.30 बजे तक चलेगा। सभी परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड पर अंकित कर अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है।मेडिकल करिअर काउंसलर एवं नीट एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि परीक्षा पूर्णतया: पेन और पेपर मोड पर होगी। यह परीक्षा एमबीबीएस की 104333 , बीडीएस की 27868,आयुष पाठ्यक्रम ( बीएएमएस, बीएचएमएस, बीवायएमएस, बीयूएमएस,) की 52720 बीवीएससी एवं चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रमों की करीब 1 लाख 90 हजार सीटों के लिए होगी।मिश्रा ने बताया कि परीक्षार्थी वैध आईडी जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड अथवा 12वीं क्लास का प्रवेश पत्र जिसमें परीक्षार्थी की फोटो आ रही हो, इनमें से कोई भी एक आईडी साथ लानी है। इनकी फोटो कॉपी किसी भी सूरत में मान्य नहीं होगी। विद्यार्थियों को पेन भी सेंटर पर ही दिया जाएगा। पर्सनल पारदर्शी वॉटर बोतल, 50 मिलीलीटर का पर्सनल हैंड सेनेटाइजर की बोतल, और यदि कोई दिव्यांग है तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र ले जाने होंगे।
परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान
NEET UG Exam ड्रेस कोड
मिश्रा ने बताया कि परीक्षार्थी कोई भी लाइट कलर ड्रेस पहन सकता है। छात्र ट्राउजर्स या पैंट जिसमें कि कोई मेटल बटन नहीं हो तथा हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं , फुल आस्तीन की शर्ट को न पहन कर जाएं। छात्राएं सलवार कुर्ता, लेगिंग, पैंट या ट्राउजर्स, टी-शर्ट और कुर्ती पहन सकती हैं। इनमे से किसी में भी मेटल के बटन नहीं होने चाहिए। नॉर्मल स्लीपर्स या सामान्य जूते पहन सकते हैं। आभूषण या मेटल की चीजें जैसे ताबिज, कड़ा पहनकर नहीं जाना है। परीक्षार्थी यदि कोई धार्मिक या परंपरागत ड्रेस पहन कर जा रहा है तो उसे साढ़े ग्यारह तक परीक्षा केंद्र पर अपनी उपस्थिति तथा अपनी व्यक्तिगत जांच करवानी होगी ।