मई के दूसरे हफ्ते में कई स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं, जिनमें गूगल, रियलमी, पोको और सोनी के स्मार्टफोन शामिल हैं। गूगल अपने Google Pixel 7a को भारत में पेश करने वाला है। वहीं पोको अपने मिड रेंज फोन Poco F5 को लॉन्च करेगा। Sony Xperia 1 V और Realme 11 की लॉन्चिंग भी इसी हफ्ते होने वाली है। यदि आप भी नए स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले सभी स्मार्टफोन की जानकारी देने वाले हैं। चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट।
Google Pixel 7a
गूगल अपनी लेटेस्ट पिक्सल 7 सीरीज में एक और नए मॉडल को शामिल करने वाला है। कंपनी 10 मई को Google Pixel 7a को लॉन्च करने वाली है। इस फोन को गूगल पिक्सल 7 के लाइट वर्जन के दौर पर पेश किया जाएगा। Google Pixel 7a में Tensor G2 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6.1 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का होगा। सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
Poco F5
Poco F5 को भी इसी हफ्ते भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को भारतीय बाजार में 9 मई को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने फोन की स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी शेयर की है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि Poco F5 को Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिल सकती है।
Realme 11 सीरीज
रियलमी अपने नई नंबर सीरीज को सबसे पहले घरेलू मार्केट में पेश करने वाली है। इसे 10 मई को लॉन्च किया जाएगा। सीरीज के तहत Realme 11, Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ जैसे मॉडल्स मार्केट में दस्तक देंगे। टॉप वेरियंट को मीडियाटेक Dimensity 7050 प्रोसेसर और सर्कुलर कैमरा आईलैंड फीचर्स से लैस किया जा सकता है। वहीं इस फोन को 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा भी दिया जा सकता है। फोन में 5000 एमएएच बैटरी क्षमता के साथ 100 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
Sony Xperia 1 V
स्मार्टफोन ब्रांड सोनी भी अपने Sony Xperia 1 V को अगले हफ्ते पेश करने वाला है। इस फोन को 4K डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट से लैस किया जाएगा। वहीं फोन में फ्लैगशिप प्रोसेसर और दमदार कैमरा सेटअप मिल सकता है। दावा है कि फोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 से लैस किया जा सकता है।