अटाला में पत्थरबाजी आगजनी और भारी बवाल के बाद माहौल शांत नहीं हुआ तब तक शिवकुटी में भी वातावरण बिगड़ने की कोशिश कर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया गया। शिवकुटी के कोटेश्वर महादेव मंदिर में शरारती तत्वों ने आपत्तिजनक वस्तुएं गर्भगृह के पास रख दी ।इस बात की जानकारी मिलने के बाद आसपास के सैकड़ों आस्थावान मंदिर में जुट गए। हालांकि लोगों ने संयम का परिचय दिया और किसी तरह की अशांति नहीं फैलने दी गई । मंदिर परिसर में एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
कोटेश्वर मंदिर में आपत्तिजनक वस्तु रखने का मामला शुक्रवार की रात नौ बजे के बाद का है। बताते हैं कि महा आरती के बाद मंदिर बंद कर पुजारी जब घर चले गए, तब कुछ शरारती तत्वों ने गणेश जी के अलावा शिवलिंग के पास आपत्तिजनक वस्तु रख दी और वहां से भाग गए। इसकी जानकारी कुछ श्रद्धालुओं को तब हुई ,जब मंदिर की सफाई और धुलाई करने पहुंचे थे।
शिव मंदिर में आपत्तिजनक वस्तु रखे जाने का मामला तेजी से फैलने लगा। इस बीच पुजारी रवीश गिरि के अलावा पार्षद कमलेश तिवारी समेत कहीं मानिंद लोगों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।
आपत्तिजनक वस्तु को हटवा कर मंदिर की साफ सफाई कराई गई । शिवलिंग के अलावा गणेश प्रतिमा को धुलवाकर पंचामृत स्नान कराने के बाद सभी पूजा अर्चना की गई। पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया है। पुजारी रवीश महाराज ने इस घटना के पीछे शरारती तत्वों का हाथ होने की आशंका जताई है।