Search
Close this search box.

करीब 5000 अज्ञात और 70 नामजदों के खिलाफ मुकदमा, मास्टर माइंड जावेद उर्फ पंप को पुलिस ने दबोचा

Share:

prayagraj violence

प्रयागराज हिंसा में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि करीब 5000 अज्ञात और 70 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ पंप को भी हिरासत में ले लिया गया है। वह पूरी हिंसा की योजना बनाने वाला बताया जा रहा है। उसके मोबाइल में कई अहम सबूत मिले हैं। उसकी बेटी दिल्ली में पढ़ती है। फिलहाल पुलिस उसकी भूमिका की भी जांच कर रही है।

पुलिस को ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के कुछ नेताओं पर भी शक है। उनकी भूमिका की गहराई से जांच की जा रही है। एसएसपी का कहना है कि हिंसा में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई होगी।

अब तक की जांच पड़ताल से यही बात सामने आई है कि जावेद उर्फ पंप ने ही युवाओं को भड़काया और पुलिस पर पत्थरबाजी के लिए उकसाया था। जावेद की बेटी जेएनयू में पढ़ती है और सीएए एनआरसी प्रदर्शन के दौरान भी उसने भड़काऊ भाषण दिया था। इसकी भी जांच चल रही है। अबतक आरोपियों के खिलाफ कुल 29 धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

 

बड़ा खुलासा: जावेद पंप के मोबाइल से हिंसा भड़काने की साजिश के मिले सुराग

भारत बंद के आह्वान का मैसेज व्हाट्सएप पर कर रहा था शेयर। 10 जून को भारत बंद करने की चल रही थी प्लानिंग, व्हाट्सएप से कई मैसेज और मोबाइल डिलीट भी किए गए हैं पुलिस डाटा रिकवरी की कोशिश कर रही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news