देश का चीनी उत्पादन सितंबर में समाप्त होने वाले चालू विपणन वर्ष 2022-23 में 3.5 फीसदी घटकर 328 लाख टन रह सकता है। भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने पहले 340 लाख टन उत्पादन रहने का अनुमान जताया था।इस्मा ने बुधवार को संशोधित अनुमान में कहा, चालू विपणन वर्ष में महाराष्ट्र में चीनी उत्पादन 121 लाख टन के पहले के अनुमान से घटकर 105 लाख टन तक रह सकता है। इस कमी की वजह से कुल उत्पादन अनुमान में संशोधन किया गया है। प्रदेश में गन्ना पेराई सत्र समाप्त हो गया है। एसोसिएशन ने कहा, एथनॉल उत्पादन के लिए करीब 40 लाख टन गन्ना शीरे के इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए भी अनुमान घटाया गया है।
मारुति को 42% ज्यादा मुनाफा, प्रति शेयर 90 रुपये देगी लाभांश
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया को 2022-23 की चौथी तिमाही में 2,671 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। यह एक साल पहले समान अवधि के 1,876 करोड़ रुपये की तुलना में 42 फीसदी अधिक है। पूरे वित्त वर्ष में उसका लाभ 8,211 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने प्रति शेयर 90 रुपये लाभांश देने की घोषणा की है। मारुति ने बुधवार को बताया, पहली बार उसका कारोबार एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है।
भारत-कोरिया के बीच 17 फीसदी बढ़ा कारोबार
भारत और कोरिया के बीच 2022 में द्विपक्षीय कारोबार 17 फीसदी बढ़कर 27.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। 2021 में यह 23.7 अरब डॉलर था। कोरिया का भारत को निर्यात 21% बढ़कर 18.9 अरब डॉलर और आयात 10.5% बढ़कर 8.9 अरब डॉलर रहा। एजेंसी
रिलायंस कैप के लिए 9,650 करोड़ की बोली
कर्ज में दबी रिलायंस कैपिटल को खरीदने के लिए हिंदुजा समूह ने सबसे अधिक 9,650 करोड़ की बोली लगाई है। दूसरे चरण की नीलामी में हिंदुजा ने पहले चरण में टोरंट इन्वेस्टमेंट की 8,640 करोड़ से एक हजार करोड़ ज्यादा बोली लगाई है।