Search
Close this search box.

दिल्ली में खुला एपल का दूसरा स्टोर, टिम कुक ने खोला दरवाजा, देखें अंदर की तस्वीरें

Share:

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बाद अब एपल का स्टोर देश की राजधानी नई दिल्ली में खुलने जा रहा है। आज से दिल्ली में एपल स्टोर की शुरुआत हो रही है। दिल्ली में एपल का स्टोर साकेत के सेलेक्ट सिटी मॉल की पहली मंजिल पर है। मुंबई के एपल स्टोर का दरवाज एपल के सीईओ टीम कुक के हाथों 18 अप्रैल को खुला है और उम्मीद की जा रही है कि एपल साकेत स्टोर की ओपनिंग में भी टीम कुक शामिल होंगे। एपल साकेत स्टोर आज 10 बज से खुल जाएगा जिसके बाद कोई भी आम जनता इस स्टोर से एपल के सभी प्रोडक्ट को खरीद सकेगी और एक्सपेरियंस कर सकेगी।
Apple store saket to open today tim took may visit delhi all see inside picures

एपल के दिल्ली स्टोर में एपल के अन्य स्टोर की तरह ही उसके सभी तरह के प्रोडक्ट मिलेंगे। आप इस स्टोर से एपल के आईफोन समेत मैकबुक, एपल वॉच, मैगसेफ चार्जर, चार्जिंग पैड, माउस, एयरपॉड, एपल टीवी जैसे तमाम तरह के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।
Apple store saket to open today tim took may visit delhi all see inside picures

एपल के इस स्टोर में सभी प्रोडक्ट के एक्सपर्ट हैं जिनसे आप किसी भी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा एपल स्टोर में आप सेल और सर्विस की भी सुविधा मिलेगी यानी आप अपने किसी प्रोडक्ट को इस स्टोर में रिपेयर भी करवा सकते हैं।
Apple store saket to open today tim took may visit delhi all see inside picures

एपल के साकेत स्टोर और मुंबई स्टोर और पहले से भारत में मौजूद अन्य स्टोर में बड़ा फर्क यही है कि जो पहले से एपल स्टोर भारत में चल रहे हैं, वे एपल की ओर से अधिकृत हैं, जबकि ये जो दो नए स्टोर खुले हैं, उस पर पूरा कंट्रोल एपल का ही है। इन दोनों स्टोर में सिर्फ एपल के प्रोडक्ट आपको मिलेंगे, जबकि ऑथराइज्ड स्टोर में थर्ड पार्टी कंपनियों के प्रोडक्ट भी होते हैं।
Apple store saket to open today tim took may visit delhi all see inside picures

एपल स्टोर में ट्रेडइन सेवा भी मिल रही है यानी आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को एक्सचेंज करके एपल का कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकेंगे। आपके प्रोडक्ट की एक्सचेंज वैल्यू प्रोडक्ट की मौजूदा स्थिति पर निर्भर करती है। एपल के इस स्टोर में हिंदी, पंजाबी समेत करीब 40 भाषाओं को जानने वाले कर्मचारी मौजूद हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news